चुनाव चिह्न मिलने के बाद प्रचार में जुट गए PURNEA से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा

पूर्णिया: पूर्णिया में चुनाव चिन्ह मिलते ही पूर्णिया से एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा प्रचार प्रसार में जुट गए। मौका था पूर्व विधायक अजीत सरकार को श्रद्धांजलि अर्पित करने का। इस दौरान उनके साथ मंत्री लेसी सिंह समेत दरभंगा सदर और अमनौर के भाजपा विधायक समेत एनडीए के कई बड़े नेता और स्थानीय कार्यकर्ता साथ दिखे। सभी ने पूर्व विधायक अजीत सरकार के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

यह भी पढ़ें- KEJRIWAL की गिरफ्तारी की चुनौती वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया फैसला

मौके पर एनडीए प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि अजीत सरकार जन-जन के नेता थे। उन्होंने पूर्णिया को संवारने का काम किया। उनके हत्या के आरोपी आज यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में शहीद अजीत सरकार के शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं। लोगों ने पूर्णिया को तबाह करने का काम किया, दहशत फैलाया, लूट, फिरौती, हत्या के आरोपी को पूर्णिया की जनता किसी भी सूरत में पांव नहीं जमाने देगी।

यह भी पढ़ें- WEST CHAMPARAN पुलिस ने एक शराब कारोबारी के साथ जब्त किया शराब

जनता ने मन बना लिया है कि इस बार नरेंद्र मोदी को 400 पार सीट, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार में 40 सीट और पूर्णिया में 4 लाख वोट से एनडीए को विजयी बनाना है ताकि ऐसे लोग दोबारा पूर्णिया से प्रत्याशी बनने का सपना भी नहीं देखे। वही बिहार सरकार में जदयू मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अजीत सरकार दूसरे के अधिकारों के लिए लड़ने वाले नेता थे। वे किसी दल विशेष के नेता नहीं थे बल्कि जन-जन के नेता थे। ऐसे नेता को पूर्णिया से छीना गया। इसके बाद पूर्णिया से अमन चैन छिन गया। ऐसे लोग एक बार फिर से चुनावी मैदान में हैं। ऐसे विभूति के शहादत स्थल से ये संकल्प लेते हुए शहर से प्रचार अभियान की शुरुआत की गई है।

पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PURNEA

PURNEAPURNEAPURNEA

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img