Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

RJD को लगा बड़ा झटका, अशफाक करीम ने थाम लिया JDU का तीर

पटना: राजद प्रमुख लालू यादव और तेजस्वी यादव के लिए शनिवार का दिन झटकों का दिन रहा। शनिवार को राजद के पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम ने राजद से इस्तीफा देकर जदयू का तीर थाम लिया है। अशफाक करीम को जदयू की सदस्यता मंत्री विजय चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय झा ने दिलाई। इस दौरान अशफाक करीम ने राजद छोड़ने का कारण राजद में मुसलमानों की उपेक्षा बताया उन्होंने।

यह भी पढ़ें- स्वयं युग-धर्म की हुँकार हूँ मैं…, PAWAN SINGH ने सारे कयासों पर लगाया विराम, पढ़ें किस पार्टी की टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

उन्होंने कहा कि 18 % की आबादी वाले समुदाय को राजद ने लोकसभा चुनाव में ठेंगा दिखा दिया है। राजद के पास कुल 23 सीट है लेकिन उसने केवल दो सीट पर मुसलमान को टिकट दिया है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गुणगान भी किया और कहा कि लोग कहते हैं कि नीतीश जी भाजपा के साथ हैं लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सभी जाति और धर्मों का ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि इससे युवा खुश हैं और अब 90 प्रतिशत वैसे मुसलमान युवा जो राजद को वोट देते थे अब जदयू को देंगे।

यह भी पढ़ें- CPI नेता ने गिरिराज सिंह पर बोला हमला, कहा ‘इस बार भेज देंगे गंगा पार’

उन्होंने राजद पर दंगाइयों को संरक्षण देने का भी अशफाक करीम ने आरोप लगाया और कहा कि भागलपुर दंगा के आरोपी को राजद ने न सिर्फ बचाया बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया है लेकिन नीतीश कुमार ने दंगा के पीड़ितों को न्याय दिलाया है। इस दौरान विजय चौधरी और संजय झा ने कहा कि अशफाक करीम के जदयू में आने से और मजबूती मिलेगी और इसका फायदा निश्चित ही एनडीए को मिलेगा। माना जा रहा है कि अशफाक करीम के जदयू में आने से सीमांचल और कोसी इलाके में अब जदयू को इसका ज्यादा फायदा मिलेगा जबकि राजद की टेंशन बढ़ेगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

RJD

RJD
RJD
RJD
RJD

Highlights

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe