कटिहार : कटिहार के टाउन हॉल में अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस एटक की पूर्णिया प्रमंडलीय स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गई. प्रशिक्षण शिविर में कटिहार के अलावा किशनगंज और पूर्णिया के आशा कर्मी, मध्यान भोजन कर्मी, रसोईया, रेलवे पल्लेदार, मनरेगा मजदूर, निर्माण मजदूर क्षेत्र के यूनियन प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार एटक के सचिव नारायण पूर्वे ने किया. मौजूद लोगों ने कहा कि गरीबी से जूझ रहे लोगों को पेंशन, आवास, निशुल्क चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिलना उनका अधिकार है. जबकि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके लिए आशा कर्मी और रसोईया एटक के बैनर तले अपने हक और हुकूक की लड़ाई लड़ेंगे.
रिपोर्ट : श्याम