रांची: ईडी को जमीन घोटाले के आरोपी सद्दाम हुसैन के घर से एक डायरी मिली है। इस डायरी को लेकर सुत्र बता रहें है कि इस में बरियामू स्थितू स्थित बरियातू स्थित भुइहरी प्रकृति की जमीन से संबंधित खाता नंबर 234 की कुछ जमीन की गलत तरीके से खरीद-बिक्री और रुपयों के लेन-देन के सबूत मिले हैं।
डायरी में भारी मात्रा में नकद लेन-देन की जानकारी है, जो खाता संख्या 234 की जमीन के लिए सद्दाम व अंतू के बीच हुए थे। मंगलवार को पूछताछ के बाद रात 12 बजे इन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था।
ईडी ने बुधवार को जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार झामुमो नेता आनंद उर्फ अंतू तिर्की और जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर व बिपिन सिंह को कोर्ट में पेस किया और कोर्ट से इनकी सात दिनों की रिमांड मांगी,लेकिन कोर्ट बंद होने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई जिसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अब इनकी सुनवाई आज होगी। कोर्ट में इन आरोपियों के रिमांड के लिए जो आवेदन ईडी की ओर से दिया गया है उस में ईडी ने कोर्ट को बताया है कि जमीन घोटाले में सद्दाम हुसैन व अंतू तिर्की ने गलत तरीके से जमीन की खरीद-बिक्री की