धनबाद जेल में औचक छापेमारी, जानिए क्या मिला

धनबाद. जेल में एक बार फिर से डीसी माधवी मिश्रा, एसएसपी हरदीप पी जनार्दन के नेतृत्व में लगभग 2 घंटे तक छापेमारी हुई। छापेमारी के दौरान जब्त सामग्री की सीजर लिस्ट बनाई जा रही है। हालांकि उपायुक्त ने बताया कि ऐसी कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई है, जिसकी आशंका थी।

धनबाद जेल में औचक छापेमारी

बता दें कि, अमन सिंह हत्याकांड के बाद धनबाद जेल में रहने वाले कैदियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसके अलावा धनबाद पुलिस और धनबाद जिला प्रशासन की तरफ से लगातार समय-समय पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की जाती रही है। आज की छापेमारी को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

bhawna 10 22Scope News

पूर्व में धनबाद जेल से कई गैंगस्टर अपना आतंक का धंधा चल चुके हैं। कई दफा जेल से रंगदारी मांगने की घटनाएं भी सामने आ चुकी है। इसके अलावे पूर्व में कैदियों के बीच मारपीट की घटनाएं भी हो चुकी हैं। सबसे बड़ी घटना अमन सिंह हत्याकांड थी, जो धनबाद जेल में ही अंजाम दिया गया था। उपायुक्त ने बताया कि कोई ऐसी आपत्तिजनक सामग्री तो बरामद नहीं हुई है, लेकिन जो भी सामग्री बरामद हुई है, उसकी लिस्ट बनाई जा रही है।

धनबाद से राजकुमार जायसवाल की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img