पटना: यूपी के लखीमपुर खीरी में 4 किसान समेत 8 लोगों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद भाकपा माले समेत बाहर से आये सिक्ख श्रद्धालू सड़क पर उतर कर योगी सरकार और प्रधानमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी का पुतला फूंक कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि योगी सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है. जिस तरह से मंत्री पुत्र द्वारा कार से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया, यह बर्दाश्त नहीं होगा. इस प्रदर्शन में काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई और जमकर नारेबाजी की. योगी सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हम लोग इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. देश के अन्नदाता किसान माने जाते हैं.
रिपोर्ट-उमेश चौबे