गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के थावे रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास नाले में तैरता एक नवजात का शव बरामद हुआ. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना के काफी देर बाद पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. नवजात के शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मासूम के बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस नवजात के शव को नाली में फेंकने वालों की तलाश कर रही है. नवजात के शव को देख रहे लोगों ने बताया कि मानवता को कलंकित करने वाला यह तस्वीर है, क्योंकि एक मासूम को नाले में फेंकना कही से उचित नही है.
रिपोर्ट : आशुतोष तिवारी