उत्तरप्रदेश- लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तरप्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है।
सपा के गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह समेत 11 नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इनमें विधायक राकेश प्रताप सिंह के अलावे उनकी पत्नी रुमा सिंह, भाई उमेश सिंह समेत कई नेताओं ने सपा छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
इंडिया गठबंधन को लगा तगड़ा झटका
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने से सपा के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को भी तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि राकेश प्रताप सिंह की गिनती दबंग नेताओं में की जाती है।
उनकी दबंगई भी खासी मशहूर है जब राकेश ने निकाय चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्याशी के पति को सरेआम पीट दिया था।