Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

RJD पर विजय सिन्हा का हमला, कहा ‘उनसे आदर्श बात की अपेक्षा करना ही बेकार है’

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल के नेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके लिए सभी नेता विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा और रोड शो तक कर रहे हैं। सीएम नीतीश ने मंगलवार को बिहार के जनता के नाम एक पत्र लिख कर 2005 से पहले बिहार की हालत और अभी के समय में बिहार की हालत और विकास कार्यों की बात कहते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान की अपील की थी।

सीएम नीतीश के पत्र के बारे में बात करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री स्पष्ट तौर पर नौजवानो को अवगत कराना चाहते हैं कि 2005 से पहले नरसंहार कराने वाले जंगलराज में लोगों में भय का वातावरण था। बिहार में उद्योग धंधे बंद हो गए। बिहार के लोग पलायन करने को विवश थे। नीतीश कुमार ने 2005 से 2010 के बीच में जंगलराज पर कण्ट्रोल किया और सुशासन स्थापित किया। आज के नौजवानो को समझना चाहिए कि इंसान का नेचर और सिग्नेचर कभी नहीं बदलता है। सत्ता में आने के लिए ये लोग कुछ भी कर सकते हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने सम्राट चौधरी के ऊपर रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा कि यह दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। राजद के अंदर किस तरह की मानसिकता है। अगर आप राजद के लोगों से आदर्श बात करने की अपेक्षा रखते हैं तो बेकार है। वहीं उन्होंने भूपेश बघेल के द्वारा पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनका मानसिक स्वास्थ्य खुद ठीक नहीं है उसको सब बीमार ही नजर आता है। कांग्रेस के सभी लोग पूरी तरह से बीमार हैं, और देश को बीमार करना चाह रहे थे लेकिन जनता ने उनसे मुक्ति पा लिया।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- INDIA को चुनें या एनडीए को, पूर्णिया में तेजस्वी ने की लोगों से अपील

RJD RJD RJD RJD

RJD

Highlights

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe