पटना: राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी और सारण से राजद की उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के ऊपर बयान पर पाटलीपुत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने तंज कसा और कहा कि राजनीति का इन लोगों ने स्तर ही गिरा दिया है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। राजनीति में गिरावट आई है और लोगों ने अपना संस्कार खो दिया है। इससे ज्यादा कुछ नहीं बोलूंगा।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहारवासियों के नाम चिट्ठी पर रामकृपाल यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने सही लिखा है। उन्होंने राज्य का मान सम्मान बढ़ाया है, बिहार में सुशासन स्थापित किया है, बिहार का विकास किया है और उन्होंने जो अपील की है वह बिल्कुल सही है। रामकृपाल यादव ने पाटलीपुत्र सीट पर चुनौती को लेकर कहा कि इस सीट पर कोई प्रत्याशी ही नहीं है। वहां तो जनता चुनाव लड़ रही है। प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाएं, विकास, सेवा और मेरा प्रयास के बाद जनता मन बना के बैठी है कि इस बार भी मुझे अपना आशीर्वाद देगी। वहां मुझे कोई चुनौती नहीं है।
लालू यादव के छपरा में कैंप करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे तो पहले भी कैंप किया था तो क्या फर्क पड़ा कि इस बार फर्क पड़ेगा। रामकृपाल यादव ने अपने क्षेत्र की जनता का विकास किया है तो निश्चय ही जनता रामकृपाल यादव को अपना आशीर्वाद देगी। किसी के कैंप करने से कुछ नहीं होगा।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- INDIA को चुनें या एनडीए को, पूर्णिया में तेजस्वी ने की लोगों से अपील
CM CM CM CM
CM
Highlights