BJP अध्यक्ष के बयान पर RJD का पलटवार कहा ‘हम जनता की गोद में हैं’

RJD

पटना: दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को भागलपुर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भागलपुर पहुंचे थे। जे पी नड्डा भागलपुर में एक तरफ जहां एनडीए के समर्थन में मतदान की अपील की तो दूसरी तरफ वे विपक्ष पर भी हमलावर रहे। इस दौरान जे पी नड्डा ने लालू यादव पर हमला करते हुए कहा था कि जिस कांग्रेस से देश को मुक्त कराने के लिए लालू यादव ने अपनी बेटी का नाम मीसा रखा था आज उसी कांग्रेस की गोद में राजद बैठी हुई है।

मामले में राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार किया और कहा कि उस समय की स्थिति से वर्तमान स्थिति ज्यादा खतरनाक है। आज भाजपा देश को बर्बाद कर रही है। भाजपा देश में लोकतंत्र और संविधान को खत्म करने वाली है इसलिए पहले ये जरूरी है। जे पी नड्डा आदम ज़माने की बात कर रहे हैं कि आज से 50 वर्ष पहले क्या हुआ था, वह याद दिला रहे हैं, लेकिन आज की स्थिति पर नहीं बोल रहे।

उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के नहीं, जनता की गोद में बैठे हैं लेकिन भाजपा तो आज उद्योगपति और पूंजीपति की गोद में बैठे हैं। भाजपा आज देश से लोकतंत्र और संविधान खत्म कर रही है, वोट के अधिकार को खत्म कर रही है इसलिए आज जरुरी है देश और संविधान को बचाना।

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- RJD पर JDU का आरोप, शराब कंपनियों से कर रहे थे सांठ गांठ

RJD RJD RJD

RJD

Share with family and friends: