Thursday, August 14, 2025

Related Posts

भागलपुर में शादी की खुशियां बदली मातम में, अगलगी में मासूम की मौत

भागलपुर. भीषण अगलगी में पांच घर जल कर राख हो गया, जबकि एक मासूम की मौत हो गई। वहीं घटना में घर में रखा सारा सामान भी जल कर राख हो गया।

भागलपुर में अगलगी में मासूम की मौत

घटना भागलपुर के बाथ थाना क्षेत्र के पासवान टोला पनसला की है, जहां आग लग जाने के कारण पांच घर जल कर राख हो गया। घटना में एक दस वर्षीय बच्चा की भी झुलस कर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अगलगी की घटना की सूचना अग्निशमन कर्मियों को दी फिर मौके पर दमकलकर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। मामले स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहन पासवान के छोटे भाई अनिल पासवान की शादी थी। शादी समारोह में कई रिश्तेदार भी जुटे थे। इसी दौरान किसी तरह आग लग गई। जबतक लोग कुछ समझ पाते तबतक में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

अगलगी की घटना में घर समेत अन्य सामान तो जला ही एक 10 वर्षीय बच्चा की भी झुलस कर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी रवि कुमार, बाथ थानाध्यक्ष कन्हैया झा, कटहरा पंचायत के मुखिया बबलू कुमार समेत अन्य मौके पर पहुंचे सुर पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe