Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

DM और SP ने की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस, छठे चरण की अधिसूचना जारी

मुजफ्फरपुर : वैशाली लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण में होने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज अधिसूचना जारी कर दी गई। आगामी 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र में मतदान होना है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए आगामी 25 मई को वैशाली लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान करने का निर्णय लिया गया है। अब दो घंटा अधिक वोटिंग होगी। आज से नामांकन प्रारंभ कर दिया गया है। समाहरणालय परिसर में हेल्प डेस्क, सीसीटीवी और सभी प्रकार की सुविधा समेत पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराई गई है। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सभी थाना और ब्लॉक स्तर पर पुराने क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले अपराधी को चिन्हित कर सीसीए की कार्रवाई की गई है। अबतक चार प्राथमिकी दर्ज की गई है। 313 लोगों पर सीसीए के प्रस्ताव भेजे गए हैं। जिसमें 125 प्रस्ताव पूरा हो चुका है। मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया है।

यह भी पढ़े : क्या विजेंद्र चौधरी मुजफ्फरपुर से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...