Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ranchi: जंगल में मिला दिव्यांग युवक का अधजला शव, जांच में जुटी पुलिस

Ranchi: बेड़ो थाना क्षेत्र में सोमवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। घाघरा गांव के चामा खूंटियारी जंगल में 20 वर्षीय दिव्यांग युवक सोमरा कुजुर (पिता – जयु कुजुर) की नृशंस हत्या कर दी गई। हत्या के बाद हत्यारों ने शव को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया।Ranchi: युवक का अधजला शव मिला मंगलवार सुबह बेड़ो पुलिस को सूचना मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जंगल से युवक का अधजला शव बरामद किया है। शव की स्थिति बेहद भयावह थी। जानकारी के अनुसार, शव की हालत देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की डंडे...

Bokaro: स्टील प्लांट में हादसा, इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर दो मजदूर झुलसे

Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS-1) विभाग में काम कर रहे दो मजदूर इलेक्ट्रिकल फ्लैश की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद दोनों को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।Bokaro: कैसे हुआ हादसा? मंगलवार दोपहर करीब, SMS-1 विभाग के एरिया रिपेयर शॉप में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, बीएसएल कर्मचारी देवरथ और ठेका मजदूर शक्ति एक इलेक्ट्रिकल पैनल में कार्य कर...

Realme GT 8 Pro हुआ लॉन्च, 200MP कैमरा वाले इस फोन की जानिए कितनी कीमत है

Desk. Realme GT 8 Pro और Realme GT 8 को कंपनी ने चीन में आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन ब्रांड के प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में आते हैं और इनमें कई पावरफुल फीचर्स दिए गए हैं। खास बात ये है कि Realme GT 8 Pro में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, R1 X ग्राफिक्स चिप, और 7000mAh बैटरी जैसे दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं।Realme GT 8 Pro स्पेसिफिकेशन्सडिस्प्ले: 6.79 इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन रिफ्रेश रेट: 144Hz ब्राइटनेस: 7000 Nits पीक ब्राइटनेस प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 ग्राफिक्स: R1 X ग्राफिक्स चिप RAM...

PM Modi ने गुमला में कहा-भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए नाम ही नहीं प्रेरणा भी है….

गुमलाः सिसई में प्रधानमंत्री के जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कहा कि आज मैं बस इतना कहने आप सभी के सामने आया हूं कांग्रेस पार्टी झारखंड विरोधी है। कांग्रेस और जेएमएम ने केवल झारखंड को लूटा है। आप सभी इस बार संकल्प ले कि इस बार समीर उरांव को जिताना है और PM Modi के हाथों को मजबूत करना है। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से यह साफ है कि हेमंत सोरेन अपनी करनी के कारण आज जेल में हैं।

गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि यह दृष्य अद्भुत है इतनी विशाल भीड़ जितने लोग पंडाल के अंदर हैं उससे कहीं ज्यादे लोग पंडाल के बाहर भीड़ धूप में तप रहे हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जो आप ये धूप में तपस्या कर रहे हैं वह व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं विकास की गति दोगुनी कर इसे आपको सूद समेत लौटाऊंगा। पिछले वर्ष भगवान बिरसा मुंडा के जन शताब्दी दिवस पर उनके गांव जाने का मौका मिला। मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसे उनके गांव की मिट्टी को माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला। भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए नाम ही नहीं प्रेरणा भी है।

उनके जीवन ने मुझे हर चुनौती से लड़ना और जीतना सीखाया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि गरीबों की सेवा के कारण मुझे लगातार गालियां मिलती है। जब मैने मुफ्त राशन की बात कही तो कांग्रेस वालों ने मुझे गालियां दी। जब मैने स्वच्छता पर ध्यान दिया तो वे लोग कहते हैं इससे क्या होगा। मैनें जब गांव में इंटरनेट पहुंचाया तो ये लोग कहते हैं इससे गांव का क्या लाभ। कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को गरीबों की जागीर बना दिया था। मैने इंटरनेट को गरीबों की उंगली पर ला दिया है।

कांग्रेस के शासनकाल में गोदाम में अनाज सड़ते थे। मोदी ने अनाज के सारे गोदाम को खोल दिया और देश को मुफ्त अनाज की गारंटी दी है। शाही परिवार कुछ भी कहे लेकिन मोदी आपको मुफ्त अनाज की गारंटी देता रहेगा। पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस के पाप की लिस्ट बनाएं तो कई दिन निकल जाएंगे। यह कांग्रेस ही थी जिसने लोहरदगा और खूंटी और गुमला को पिछड़ा जिला बोला था लेकिन मोदी ने इन जिलों को आकांक्षा जिला घोषित कर दिया। इन जिलों के विकास को मैं खुद दिल्ला से मॉनिटर करता हूं।

आदिवासियों में जो अति पिछड़े हैं उनके लिए योजना शुरु किया गया है जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं। इस योजना का सुझाव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया था। द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपित बनाने का सबसे अधिक विरोध इंडी गंठबंधन के द्वारा ही किया गया था। पीएम ने अपने भाषण मे पेपर लीक मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा कोई परीक्षा नहीं जिसका पेपर लीक झारखंड में ना होता हो। यहां की युवा बेरोजगार हैं। मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसके खिलाफ दिल्ली में कड़े कानून बनवाए। अंत में पीएम मोदी ने लोहरदगा से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Related Posts

Gumla: अवैध बॉक्साइट खनन पर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12...

Gumla: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर शनिवार को जिला प्रशासन नेअवैध बॉक्साइट खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान जिला...

बेटे पर ग्रहण का डर दिखाकर महिला से 70 हजार के...

Gumla: जिले में ठगी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। फुलमनी देवी (65 वर्ष) नामक महिला को दो ठगों ने...

COTPA एक्ट के तहत तंबाकू विरोधी अभियान, कई दुकानों पर जुर्माना...

Gumla: जिले में उपायुक्त के निर्देश पर सदर क्षेत्र में कोटपा एक्ट (COTPA – Cigarettes and Other Tobacco Products Act, 2003) के तहत विशेष...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel