PM Modi ने गुमला में कहा-भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए नाम ही नहीं प्रेरणा भी है….

PM Modi

गुमलाः सिसई में प्रधानमंत्री के जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने सबसे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत किया और कहा कि आज मैं बस इतना कहने आप सभी के सामने आया हूं कांग्रेस पार्टी झारखंड विरोधी है। कांग्रेस और जेएमएम ने केवल झारखंड को लूटा है। आप सभी इस बार संकल्प ले कि इस बार समीर उरांव को जिताना है और PM Modi के हाथों को मजबूत करना है। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से यह साफ है कि हेमंत सोरेन अपनी करनी के कारण आज जेल में हैं।

गुमला के सिसई में जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा कि यह दृष्य अद्भुत है इतनी विशाल भीड़ जितने लोग पंडाल के अंदर हैं उससे कहीं ज्यादे लोग पंडाल के बाहर भीड़ धूप में तप रहे हैं। मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जो आप ये धूप में तपस्या कर रहे हैं वह व्यर्थ नहीं जाएगा। मैं विकास की गति दोगुनी कर इसे आपको सूद समेत लौटाऊंगा। पिछले वर्ष भगवान बिरसा मुंडा के जन शताब्दी दिवस पर उनके गांव जाने का मौका मिला। मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं जिसे उनके गांव की मिट्टी को माथे पर लगाने का सौभाग्य मिला। भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए नाम ही नहीं प्रेरणा भी है।

उनके जीवन ने मुझे हर चुनौती से लड़ना और जीतना सीखाया है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि गरीबों की सेवा के कारण मुझे लगातार गालियां मिलती है। जब मैने मुफ्त राशन की बात कही तो कांग्रेस वालों ने मुझे गालियां दी। जब मैने स्वच्छता पर ध्यान दिया तो वे लोग कहते हैं इससे क्या होगा। मैनें जब गांव में इंटरनेट पहुंचाया तो ये लोग कहते हैं इससे गांव का क्या लाभ। कांग्रेस वालों ने इंटरनेट को गरीबों की जागीर बना दिया था। मैने इंटरनेट को गरीबों की उंगली पर ला दिया है।

कांग्रेस के शासनकाल में गोदाम में अनाज सड़ते थे। मोदी ने अनाज के सारे गोदाम को खोल दिया और देश को मुफ्त अनाज की गारंटी दी है। शाही परिवार कुछ भी कहे लेकिन मोदी आपको मुफ्त अनाज की गारंटी देता रहेगा। पीएम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि कांग्रेस के पाप की लिस्ट बनाएं तो कई दिन निकल जाएंगे। यह कांग्रेस ही थी जिसने लोहरदगा और खूंटी और गुमला को पिछड़ा जिला बोला था लेकिन मोदी ने इन जिलों को आकांक्षा जिला घोषित कर दिया। इन जिलों के विकास को मैं खुद दिल्ला से मॉनिटर करता हूं।

आदिवासियों में जो अति पिछड़े हैं उनके लिए योजना शुरु किया गया है जिसमें 24 हजार करोड़ रुपए खर्च किये गए हैं। इस योजना का सुझाव राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया था। द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपित बनाने का सबसे अधिक विरोध इंडी गंठबंधन के द्वारा ही किया गया था। पीएम ने अपने भाषण मे पेपर लीक मामले पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसा कोई परीक्षा नहीं जिसका पेपर लीक झारखंड में ना होता हो। यहां की युवा बेरोजगार हैं। मोदी ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इसके खिलाफ दिल्ली में कड़े कानून बनवाए। अंत में पीएम मोदी ने लोहरदगा से बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष में वोट देने की अपील की।

Share with family and friends: