सुपौल: सुपौल लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार का दौर खत्म हो गया है। चुनाव को लेकर डीएम कौशल कुमार, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कार्यालय में प्रेस ब्रीफिंग कर यह जानकारी दी। डीएम एसपी ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 07 मई को मतदान होना है। जिसमें कुल 19 लाख 27 हजार 207 मतदाता वोट करेंगे।
सुपौल लोकसभा में कुल 1894 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। बताया गया कि 945 मतदान केदो पर लाइव वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराया जा सके। मालूम हो कि सुपौल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र और मधेपुरा जिले की एक विधानसभा क्षेत्र शामिल है।
सुपौल लोकसभा क्षेत्र में दर्जनों मतदान केंद्र कोसी तटबंध के अंदर स्थापित है। लिहाजा कोसी तटबंध के अंदर मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टी को ले जाने के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बताया गया कि भीषण गर्मी के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पर शेड का निर्माण किया गया है इसके अलावा पानी और मेडिकल की सुविधा भी दी जाएगी। ताकि विशेष परिस्थिति में मतदाताओं को राहत मिल सके।
वही इस दौरान एसपी शैशव यादव ने बताया कि चुनाव को देखते हुए सुपौल के सीमावर्ती क्षेत्र भारत नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। भारत नेपाल सीमा पर 14 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इसके अलावा अंतर जिला सीमा पर भी 14 चेक पोस्ट बनाए गए हैं। इस दौरान सुरक्षा बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। कुल मिलाकर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
मुजफ्फरपुर में 25 हजार का इनामी कुख्यात लुटेरा गिरफ्तार
SUPAUL SUPAUL SUPAUL
SUPAUL SUPAUL
Highlights