Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

MUZAFFARPUR में साधु बनकर ठगी करने वाली गिरोह का भंडाफोड़

मुजफ्फरपुर: विगत कई दिनों से मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में महिलाओं और बुजुर्गो के साथ वास्तु शास्त्र, पितृ दोष एवं परिवार की सदस्यों की मृत्यु हो जाने का डर दिखा कर ठगी का मामला लगातार सामने आ रहा था। इसी कड़ी में अप्रैल में सदर थाना क्षेत्र मे एक वृद्ध दंपत्ति से सोने का चैन एवं नगद 20 हजार रूपये की ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी।

इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना में दिए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया। इसी दौरान पानापुर करियात थाना क्षेत्र से भी इसी तरह की एक अन्य घटना प्रकाश में आई जिसमें वास्तु दोष एवं घर के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने का डर दिखाकर महिलाओं के साथ 70 हजार रूपये ऑनलाईन के माध्यम से ठगी करने का मामला दर्ज हुआ।

इस आधार पर साइबर थाना द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, और पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड प्रतिवेदित होने के महज 24 घंटे के भीतर घटना में संलिप्त मुख्य सरगना प्रेम कुमार देव को दरभंगा से गिरफ्तार कर लिया।

उससे पूछताछ के बाद उसके सहयोगी लक्ष्मण लाल देव, नागेन्द्र कुमार लाल को कटरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से 34,700 नगद रूपये, सोने की दो चैन, ठगी में इस्तेमाल कार एवं रंग-बिरंगे पत्थर बरामद किया गया है। सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि इन सभी ठगों ने छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा और झारखंड सहित अन्य कई राज्यों में भी इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

NEET EXAM में कटिहार में सात मुन्नाभाई दबोचे गए

MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR MUZAFFARPUR

MUZAFFARPUR

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe