Loksabha Election 2024 : मतदाता जागरूकता को आईआईटी बीएचयू में झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने सुनाया बुलबुल और गुल का संवाद

वाराणसी: Loksabha Election 2024 के आखिरी चरण में वाराणसी में होने वाले मतदान को लेकर मतदाता जागरूकता पर सभी का जोर है। हर तबके की अपनी-अपनी तैयारिया हैं। प्रबुद्ध तबको को मतदान के दिन घरों से बाहर निकलने एवं उन्हें पोलिंग बूथों तक पहुंचकर अपने मताधिकार के इस्तेमाल के प्रेरित करने पर भी काम जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रतिष्ठित आईआईटी बीएचयू परिसर में प्रबुद्ध जनों और उच्चशिशक्षा से जुड़े विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन किया। Loksabha Election 2024 

Loksabha Election 2024
Loksabha Election 2024

इसमें झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (विवि) के कुलाधिपति प्रो. जेपी लाल ने बुलबुल और गुल के बीच का संवाद वाला प्रसंग सुनाया और मतदान का महत्व समझाया। उनके द्वारा सुनाया गया यह किस्सा सभी की जुबान पर आ गया।

झारखंड स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय (विवि) के कुलाधिपति प्रो. जेपी लाल ने बुलबुल और गुल के बीच का संवाद वाला प्रसंग सुना कर मतदान का महत्व समझाया।
मतदाता जागरूकता पर आईआईटी बीएचयू में हुई बैठक में मौजूद प्रबुद्ध जनष

बुलबुल और गुल के संवाद से मतदान के लिए किया प्रेरित

इस बैठक में सुनाया गया बुलबुल और गुल के मतदान संबंधी संवाद बैठक के बाद प्रतिभागियों की आपसी बैठकी में भी चर्चा का हिस्सा बिना।बैठक की अध्यक्षता करते हुए केन्द्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलाधिपति प्रो. जे. पी. लाल ने कहा कि शिक्षक वही है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांध सके। नेक इरादे और दृढ़ संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। उन्होंने युवाओं समेत हर तबके को मतदान के लिए जागरूक करने को एक किस्सा सुनाया।

किस्सा सुनाते हुए हुए प्रो. जेपी लाल ने बताया कि आज मेरे बगिया के बुलबुल और गुल के बीच  सुबह-सुबह जमकर संवाद चल रहा था।बुलबुल अपने  हमराही गुल से कह रही थी– मेरे प्यारे मोहन लोगबाग  चाय की दुकानों, चौराहों पर तो बहुत बड़ी-बड़ी बातेँ तो करते हैं, परंतु मतदान के दिन मतदान करने क्यों नहीं जाते हैं? गुल ने उसे जवाब दिया- अरे  मेरी प्यारी दिलरुबा ये सब प्रबुद्ध वर्ग के लोगबाग हैं। ये लोग बहस में ही अधिक विश्वास करते हैं। मतदान तो जो करने जाते हैं वे ही असली हिन्दुस्तानी हैं। ये लोगबाग जहाँ भी रहेंगे मतदान करने अवश्य जाते हैं।

प्रो. लाल ने कहा कि आज प्रबुद्ध वर्ग को हमारे बगिया के बुलबुल और गुल से कुछ अवश्य सीखने की जरूरत है और अगले चरणों में मतदान के लिए जाना ही नहीं है बल्कि अगल -बग़ल के लोगबाग को भी लेकर जाना चाहिए।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के कुलाधिपति प्रो. जे. पी. लाल ने कहा कि शिक्षक वही है जो राष्ट्र को एक सूत्र में बांध सके।
मतदान जागरूकता को आईआईटी बीएचयू बैठक में मौजूद प्रबुद्ध जन।
Loksabha Election 2024 : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने लोकमत एवम् मतदाता विषय पर बुलाई थी बैठक

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से आईआईटी बीएचयू परिसर में बुलाई गई लोकमत एवम् मतदाता विषयक बैठक का शुभारम्भ वैदिक मंगलाचरण से हुआ। डॉ. सरोज कुमार पाण्डेय ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया । प्रो. अंजू सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। विषय प्रवर्तन करते हुए प्रो. दीनानाथ सिंह ने कहा कि लोकमत का निर्माण मतदाता के जागरण पर ही आधारित है । अतः जन-जन को स्व-कर्तव्य के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है ।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के काशी प्रान्त के प्रचारक रमेश जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि मतदान तो आधार है लोकमत बनाने का। मतदाता को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है अन्यथा दांव पर होगा हम सभी का व्यक्तित्व और अस्तित्व। उन्होंने कहा कि जो देश को एक राष्ट्र मानते नहीं, उनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। Loksabha Election 2024 Loksabha Election 2024  Loksabha Election 2024 

कार्यक्रम में  प्रो. आद्या प्रसाद पाण्डेय (पूर्व कुलपति, केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मणिपुर),  पूर्व एमएलसी वीणा पाण्डेय, प्रो. प्रेमनारायण सिंह,  निदेशक आईयूसीटीई  प्रोफेसर ओपी चौधरी, प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रो राघवेंद्र  पाण्डेय, प्रो. प्रभात कुमार सिंह (कार्यक्रम के आयोजक), डॉ. अमिताभ मिश्र,  डॉ. सुखपाल श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार यादव, डॉ. राघवेन्द्र सिंह, डॉ. सुमन सिंह, डॉ. राजेश सिंह सूर्यवंशी , आदि  सम्मानित गण  उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डॉ. जगदीश सिंह दीक्षित एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. मिथिलेश सिंह द्वारा किया गया। Loksabha Election 2024 

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53