झरिया: स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की ओर से झरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत झरिया बीआरसी कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई जो सब्जी पट्टी, मेन रोड होते हुए इंद्रा चौक तक गई। जिसमे जिला प्रशासन, और सामाजिक संगठन के लोग से जुड़े लोग, बीएलओ सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।
रैली में मतदान करते हुए झांकी शामिल थी, साथ ही लोगों के हाथो में मतदान जागरूकता को लेकर तख्तियां भी थी। रैली में शत-प्रतिशत मतदान करने को लेकर नारे भी लगाए जा रहे थे। मतदाता जागरूकता रैली में मुख्य रूप से नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, सीओ झरिया राम सुमन प्रसाद, सेल के जीएम उदय कुलकर्णी, सीजीएम संजय तिवारी, धनबाद के मतदान ब्रांड एंबेसडर स्वेता किन्नर, ग्रीन लाइफ और यूथ कॉन्सेफट के मनोज सिंह और एकलक अहमद शामिल थे।
इस दौरान नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में झरिया और धनबाद में कम मतदान हुआ था इसलिए लोगों से जागरूक होकर मतदान करने की अपील की जा रही है। साथ ही कहा कि जो लोग विस्थापित करके यहां से चले गए हैं उनका नाम काट दिया गया है लेकिन जिनका नाम है वे मतदान करने अपने बूथ पर जरूर पंहुचे।
वहीं झरिया अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद ने कहा कि सेल के सहयोग से झरिया बीआरसी कार्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जो झरिया बाजार होते हुए इंद्रा चौक तक गई। लोगो से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें।
वही सेल के जीएम उदय कुलकर्णी ने कहा की सेल जिला प्रशासन और सामाजिक संगठन के सहयोग से मतदाता जागरूकता रैली निकाली है इसका मकसद है कि आगामी 25 मई को लोकसभा चुनाव में घर से निकले और अपने मताधिकारका प्रयोग जरूर करें। वही ब्रांड एंबेसडर श्वेताकिन्नर ने कहा कि हम लोग जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं ताकि धनबाद में शत-प्रतिशत मतदान हो सके, आपके एक वोट से जीत या हार हो सकती है।