डिजीटल डेस्क : Viral – High Voltage Drama – यह पूरा वाकया मुंबई से सटे पालघर इलाके का है। यहां नशे में टल्ली रईस परिवार की युवतियों ने जमकर बवाल काटा और उन्हें काबू करने में पुलिस वालों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस क्रम में पुलिस वालों की भी काफी फजीहत हुई। नशे में टल्ली युवतियों ने हालात काबू करने पहुंचे पुलिस वालों के वर्दी पर हाथ डाल दिया एवं पुलिस के कपड़े तक फाड़ डाले। इस संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। High Voltage Drama
बताया जा रहा है कि पालघर के विरार में तीन युवतियां शराब पीने के बाद नशे में टल्ली हो गईं। युवतियों ने पुलिस द्वारा पब एंड बार रेस्टोरेंट से बाहर निकालने को लेकर बदसलूकी की और उनके वर्दी को फाड़ दिया। नशे में धुत युवतियों को काबू में करने के लिए पुलिस अतरिक्त फोर्स बुलानी पड़ी। विरार शहर में इस हैरान करने देने वाला वाकये में नशे में टल्ली कुछ युवतियों ने पहले एक बार के बाहर हुडदंग की। उसके चलते वहां पर भीड़ भी जमा होने लगी। सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवतियां पुलिसकर्मियों से भी उलझ गईं और उनके कपड़े तक फाड़ डाले।
High Voltage Drama – वीडियो वायरल होते ही एक्शन में आई पुलिस
पुलिस ने किसी तरह से हालात को काबू में किया। युवतियों की हुडदंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने इन युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, तीनों युवतियों विरार शहर के पंखा फास्ट नाम के बार एंड रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंची थीं। वहां ड्रिंक करने के बाद ये युवतियां नशे में धुत हो गई। अंदर इनकी दूसरे गुट से कुछ कहासुनी हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने इन्हें बाहर निकाला तो ये बाहर हुड़दंग करने लगीं। नशे में धुत युवतियों की अजीबोगरीब हरकतों को देखकर वहां भीड़ जुटने लगी।
अर्नाला थाने में केस दर्ज, कोर्ट ने तीनों हुड़दंगी युवतियों को एक दिन के पुलिस हिरासत में भेजा
पुलिस ने स्थिति को संभालने के अतरिक्त पुलिस को बुलाया और इन्हें काबू में करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से गालीगलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं पुलिसवालों की वर्दी को खींचने लगीं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस मामले में यह भी सामने आया है कि एक युवती ने दांतों से एक पुलिसकर्मी को काट लिया। विरार शहर पुलिस के अनुसार लड़कियों के पब्लिक प्लेस पर हुड़दंग और करने और पुलिस से उलझने को लेकर मामला दर्ज किया गया है।
अर्नाला पुलिस स्टेशन में पुलिस को चोट पहुचंने के आरोप में धारा 353, 323, 325, 504 और 506 के तरह कार्रवाई की गई है। तीनों युवतियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों लड़कियों को एक दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। High Voltage Drama