रोहतास: काराकाट लोकसभा सीट पर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। अभिनेता पवन सिंह ने अपना नामांकन निर्दलीय दाखिल किया है। नामांकन के पहले उन्होंने मां ताराचंडी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की और फिर अपनी समर्थकों की टोली के साथ नामांकन के लिए जिला समाहरणालय के लिए प्रस्थान किया। इस दौरान उनके साथ समर्थकों की भारी भीड़ उनके साथ रही।
पवन सिंह के काफिला के साथ लोग दौड़ लगाते हुए चल रहे थे। पवन सिंह ने समाहरणालय में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अकोढ़ीगोला में आयोजित एक जनसभा में पहुंचे और लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान नामांकन के दौरान पवन सिंह के समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुरानी जीटी रोड के उत्तरी लेन को दो-तीन घंटे के लिए बंद रखा गया तथा तथा नामांकन प्रक्रिया पूरी होने तक समर्थकों का हुजूम समाहरणालय गेट पर जमा रहा। इस दौरान समर्थकों ने पवन सिंह के समर्थन में खूब नारे भी लगाए और पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।
रोहतास से डब्लू सिद्दीकी की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- PASHUPATI PARAS का बड़ा दावा, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी
PAWAN SINGH PAWAN SINGH PAWAN SINGH
PAWAN SINGH