Friday, July 18, 2025

Related Posts

PASHUPATI PARAS का बड़ा दावा, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

[iprd_ads count="2"]

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने बड़ा सियासी दावा किया है। पशुपति पारस ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा किया। उन्होंने कहा कि एनडीए बिहार में सभी चालीस सीटों पर जीत दर्ज करेगा। पशुपति पारस अपने पैतृक गांव सहरबन्नी से वोट देकर पटना लौट रहे थे।

इस दौरान मोकामा में पशुपति पारस अपने भतीजा और सांसद प्रिंस राज, पुत्र मुस्कान के साथ मोकामा के बाबा चौहरमल मंदिर में पूजा अर्चना की। बाबा चौहरमल मंदिर में राष्ट्रीय परिषद् के अधिकारी रिघन पासवान, मिथिलेश पासवान, वीरमणि पासवान और श्याम पासवान ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए एनडीए की बड़ी जीत का दावा किया।

यह भी पढ़ें- MADHEPURA में व्यवसायियों ने किया बाजार बंद, प्रशासन से की ये मांग

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

PASHUPATI PARAS PASHUPATI PARAS

PASHUPATI PARAS