Highlights
नौबतपुर: ‘समझें वक़्त की नजाकत, वोट है लोकतंत्र की ताक़त’ एवं ‘पहले जलपान फिर मतदान’ नारों से जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रैली सह शपथ कार्यक्रम चलाया ताकि आगामी 01 जून को पूरे नौबतपुर प्रखण्ड मे शत प्रतिशत मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सके।
जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि पूरे प्रखंड के सभी पंचायत के पुरे गांव में जीविका दीदी एवं कर्मी शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता अभियान, प्रभात फेरी, रैली, रात्रि चौपाल, मेहंदी प्रतियोगिता इत्यादि गतिविधि जीविका के समुदायिक संगठनो में कर रही हैं ताकि प्रखण्ड के सभी ग्रामीण लोकतंत्र के महापर्व मे अपने मत का प्रयोग कर सके एवं सभी वैसे मतदान केन्द्र जहां विगत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है।
वैसे गांव मे सभी जीविका कर्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़े दीदियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता रैली सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन लगातार करेंगे, ताकि अधिक से अधिक ग्रामवासी अपने मतों का प्रयोग कर सके।
इस जागरूकता अभियान में संकुल संघ की अध्यक्ष सोनी देवी, जैतीपुर पंचायत के पिपलांवा गांव मे बड़ी संख्या मे जीविका दीदियों व सामुदायिक समन्वयक आशा कुमारी, स्नेहलता कुमारी, कंचन कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक विपुल कुमार मिश्र, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ शुभ नारायण की अगुवाई में आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, मालती कुमारी, गीता देवी, सुनैना देवी, आशा कुमारी, जूली देवी, छाया रानी के साथ लगभग 200 जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया।
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें- पटना सिटी पहुंची MALAIKA ARORA
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पहले मतदान फिर जलपान पहले मतदान फिर जलपान पहले मतदान फिर जलपान
पहले मतदान फिर जलपान