Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Ranchi Electricity Update: छठ Mahaparv के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और मरम्मत रोक

रांची में छठ महापर्व के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी बड़े मरम्मत कार्य रोक, 24 घंटे ड्यूटी और स्पेशल कंट्रोल रूम बनाए गए।Ranchi Electricity Update : रांची में छठ महापर्व के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रांची विद्युत आपूर्ति प्रमंडल ने 27 से 28 अक्टूबर तक सभी बड़े मरम्मत कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी है। विशेष परिस्थितियों में ही किसी मरम्मत कार्य को अनुमति दी जाएगी, जिसके लिए डिवीजन के कार्यपालक अभियंता को अधिकार प्रदान किए गए हैं। अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने बताया कि इस बार विशेष निगरानी के लिए स्पेशल...

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता

राजद नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता पटना :  बिहार विधानसभा चुनाव अपने चरम पर है और इसी कड़ी में नेताओं का एक से दूसरे दलों में आने - जाने का सिलसिला भी जारी है। आज राजद की पूर्व नेत्री प्रतिमा कुशवाहा बीजेपी में शामिल हुई । इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री दिलीप जायसवाल ने सदस्ता दिलाई। कार्यक्रम में बीजेपी नेता संजय मयूख भी मौजूद थे।राजद में परिवार के अलावा किसी के जगह नही  प्रदेश अध्य़क्ष दिलीप जायसवाल में कहा कि पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में माहौल है। उन्होंने...

Koderma Child Death:11 वर्षीय पिंटू कुमार पानी से भरे गड्ढे में मृत मिला

कोडरमा में 11 वर्षीय पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस जांच में जुटी है।Koderma Child Death : कोडरमा थाना क्षेत्र के अम्बाटांड़ गांव में 11 वर्षीय छात्र पिन्टू कुमार का शव पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ। मृतक अपने माता-पिता का सबसे बड़ा पुत्र और कक्षा छठी का छात्र था। घटना की जानकारी मधु देवी (माँ) ने दी। उन्होंने बताया कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब 10 बजे पिन्टू अपने फुफेरे भाई पियुष के साथ घर से बाहर निकला था। दोपहर तक जब बच्चा वापस नहीं आया...

Rajasthan Copper Mine Incident : राजस्थान के झुंझुनूं के खदान में फंसे 14 अफसर सुरक्षित निकाले गए और एक की मौत, अब निकाले जाएंगे फंसे हुए 150 मजदूर

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

डिजीटल डेस्क : Rajasthan Copper Mine Incident – राजस्थान के झुंझुनूं के कोलिहान खदान की लिफ्ट में फंसे 14 अधिकारियों को बुधवार सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इनमें तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। एक विजिलेंस अधिकारी उपेंद्र पांडेय की मौत हो गई है। खदान में अभी भी 150 मजदूर भी फंसे हुए हैं और अब  उनका भी रेस्क्यू होना है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस अफसरों की टीम मंगलवार शाम को खदान में उतरी थी और  खदान से निकलते समय मंगलवार रात करीब सवा 8 बजे लिफ्ट की चेन टूट गई थी।

Rajasthan Copper Mine Incident – 3 घायल अधिकारी उपचार को भेजे गए जयपुर

मंगलवार रात झुंझुनूं के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में लिफ्ट मशीन 1875 फीट नीचे गिर गई थी। उस कारण विजिलेंस टीम समेत 15 अधिकारी लिफ्ट के अंदर फंस गए थे। उनमें से 14 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया जबकि अन्य लोगों का रेस्क्यू जारी है। पुलिस ने बताया कि बाहर निकाले गए 14 में से तीन की हालत नाजुक थी। उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों की टीमें पहले से ही आपात स्थिति के लिए तैयार थीं। लिफ्ट से बाहर निकालते ही सभी घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा दी गई।

झुंझुनूं के हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की खदान में लिफ्ट मशीन 1875 फीट नीचे गिर गई थी। उस कारण विजिलेंस टीम समेत 15 अधिकारी लिफ्ट के अंदर फंस गए थे।
Rajasthan Copper Mine Incident – कोलिहान खदान के बाहर रेस्क्यू के लिए पहुंचे अधिकारी
Rajasthan Copper Mine Incident – फंसे 150 मजदूरों को तत्काल बाहर निकालना मुश्किल

एसपी ने बताया कि 150 मजदूरों को भी बाहर निकाला जाएगा लेकिन जब तक लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक 150 मजदूरों का रेस्क्यू नामुमकिन है। विजिलेंस टीम मंगलवार शाम को जब खदान में उतरी थी और जहां लिफ्ट फंसी उसी स्पॉट के पीछे 150 से ज्यादा मजदूर भी काम कर रहे थे। वे सब भी इस लिफ्ट हादसे के कारण खदान के अंदर ही फंस गए। स्थानीय मजदूरों ने बताया कि खदान काफी गहरी है।

यहां तीन मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से लिफ्ट नीचे जाती है और अंदर नीचे उतरने का यही एकमात्र साधन है। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है। यह लिफ्ट लोहे के रस्सों पर चलती है। आने-जाने के लिए दो अलग- अलग लिफ्ट हैं। खदान में जाने से पहले हर मजदूर की मेडिकल जांच की जाती है और उसके बिना अंदर खदान में जाने की अनुमति नहीं मिलती। खेतड़ी तांबा खदान में कर्मचारियों की दो जगह हाजिरी होती है – खदान में प्रवेश करने पर भी और बाहर निकलने पर भी ताकि कर्मचारी के सुरक्षित होने का पता चल सके।

एसपी ने बताया कि 150 मजदूरों को भी बाहर निकाला जाएगा लेकिन जब तक लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता, तब तक 150 मजदूरों का रेस्क्यू नामुमकिन है।
Rajasthan Copper Mine Incident – कोलिहान खदान हादसे में फंसे 150 मजदूर भी
Rajasthan Copper Mine Incident – मौके पर पहुंचे कलेक्टर, एसपी और विधायक

देर रात 1 बजे मौके पर पहुंचे नौमकाथाना कलेक्टर शरद मेहरा ने बताया कि फिलहाल सब कुछ सामान्य है। सिर्फ एक कैजुअलटी है। बाकी को छोटी-मोटी इंजरी है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि एक से दो घंटे में सभी को बाहर निकाल लिया जाएगा। खेतड़ी के विधायक धर्मपाल गुर्जर ने बताया कि प्रशासन की तरफ से पहले से ही बाहर एंबुलेंस और डॉक्टरों का इंतजाम किया गया है। घायलों को तुरंत मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।

Related Posts

Big Breaking : पंजाब के सरहिंद में बड़ा ट्रेन हादसा, गरीब...

Big Breaking : पंजाब के सरहिंद में बड़ा ट्रेन हादसा, गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग 22 Scope Newsdesk : पंजाब से एक बड़ी खबर...

सीआईएसएफ जवानों से भरी बस व ट्रक में टक्कर, 2 दर्जन...

सीआईएसएफ जवानों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, दो दर्जन से ज्यादा जवान घायल, बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त छपरा : छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से 3 लोग...

नौबतपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से तीन लोग घायल, बुजुर्ग महिला की हालत गंभीर नौबतपुर : नौबतपुर थाना क्षेत्र के नौबतपुर एम्स...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel