Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

तेजस्वी के CAKE पर राजनीति तेज, भाजपा और जदयू ने…

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर 200 चुनावी सभाएं करने पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में केक काटा और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तेजस्वी के केक काटने को लेकर अब एनडीए के नेता लगातार तंज कस रहे हैं। उनके ऊपर तंज कसते हुए भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि गठबंधन के दोनों युवराज ख्याली पुकाव पका रहे हैं। हेलीकॉप्टर में इस ख़ुशी में केक काट रहे हैं कि 200 सभाएं कर ली।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अरे देश के कर्णधारों कुछ सीखिए अपने देश के प्रधानमंत्री से जिन्होंने आप दोनों युवाओं से डेढ़ गुना सभाएं की और रोड शो में जनता का अशीर्वाद भी प्राप्त किया है। आप हेलीकॉप्टर में मछली खाइये या फिर केक काटिये लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब जनता आपको सड़कों पर पैदल चलने के लिए मजबूर करेगी। अब दस दिन और है जब दोनों युवराज के पार्टी को जनता इस कदर रिजेक्ट करेगी कि आपलोग को फिर मछली खाने या केक खाना नसीब नहीं होगा।

वहीं जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने दोनों के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि मिर्ची तो बिहार की जनता ने आपके पिता को ऐसा लगाया है कि आप सजायाफ्ता के रूप में चिह्नित हो गए। साथ ही आपको इस बात का एहसास होगा कि आप 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आप मिर्ची लगा रहे थे, जनता आपको लगातार मिर्ची लगा रही है।

जनता आपको मिर्ची लगाने के बाद राजनीति में शीर्षासन करवा रही है। मिर्ची तो जनता आपको लगा रही है, आप केक खा रहे हैं, केक खाते रहिये। जनता टेक ऑफ कर गई है और जनता ने तय कर लिया है कि दिल्ली में एनडीए की सरकार बनेगी और आप जहां हैं वहीं जीरो पर आउट हो जाइएगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

तेजस्वी सपना देख रहे हैं और लोग DOUBLE ENGINE की सरकार के विकास को पसंद कर रहे हैं – प्रेम कुमार

CAKE CAKE CAKE

CAKE

Highlights

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe