Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

तारापुर उपचुनाव : राजनीतिक दलों का चुनावी हवन

मुंगेर : तारापुर उपचुनाव में भी मां के भक्ति का रंग चढ़ा है. तारापुर विधानसभा उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने नवमी के दिन मां दुर्गा की पूजा की. इस दौरान प्रत्याशियों ने हवन कर अपने जीत का आशीर्वाद मांगा.

उपचुनाव में खड़े दो प्रमुख दल जदयू और राजद के प्रत्याशी आज नवरात्रा के नवमी पूजा में मां का हवन पूजन और कन्या पूजन कर मां से जीत का आशीर्वाद मांगा. महानवमी के दिन एक तरफ जदयू के प्रत्याशी राजीव सिंह हवन करते दिख रहे हैं तो दूसरी ओर राजद प्रत्याशी अरुण साह हवन करते हुए दिखे.

दरअसल उपचुनाव के बीच नवरात्रा आ गया, जहां पूरा देश मां की भक्ति में डूबा हुआ है तो नेता इससे कैसे पीछे हट सकते हैं. वे भी इस नौ दिन मां की भक्ति में विशेष रूप से अपनी सहभागिता निभाते हैं. ऊपर से चुनाव का मौसम हो तो भक्ति और विशेष हो जाती है. क्योंकि इस समय चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को मां के आशीर्वाद की खासा जरूरत होती है. हालांकि प्रत्याशियों ने बताया कि वे अपने जनता की खुशहाली की कामना मां से मांगते है.

रिपोर्ट : अतहर खान

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe