Wednesday, August 13, 2025

Related Posts

अनुपमा फेम RUPALI GANGULI एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

अनुपमा फेम RUPALI GANGULI मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई. रुपाली दिल्ली से वापसी कर मुंबई पहुंची.

रुपाली को एयरपोर्ट पर देखकर उनके फैंस उत्सुक हो गए और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई.

रुपाली गांगुली ऑरेंज रेड कलर की साड़ी में बेहद प्यारी दिख रही थी. उन्होंने साड़ी के साथ पीले रंग की स्क्रन्ची हाथों में पहनी और हाथ में मल्टीकलर की बैग भी कैरी की.

बता दें रुपाली गांगुली लंबे समय से टीवी में काम कर रही है पिछले कुछ सालों से स्टार प्लस पर अनुपमा टीवी सीरियल से अलग पहचान मिली है. घर-घर में अनुपमा काफी फेमस है. बीते कुछ दिनों पहले रुपाली ने राजनीतिक में कदम रखा है.रुपाली ने भाजपा ज्वाइन की है.

अनुपमा फेम RUPALI GANGULI एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट
अनुपमा फेम RUPALI GANGULI एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe