Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

Anupama टीवी सीरियल फेम अभिनेत्री रुपाली गांगुली भाजपा में हुईं शामिल

डिजीटल डेस्क : Anupama टीवी सीरियल फेम वाली अभिनेत्री रुपाली गांगुली बुधवार को सियासत में भाजपा के साथ आ गईं। टीवी के मशहूर सीरियल अनुपमा घर-घर में देखा जाता है। इस सीरियल में Anupama की लीड भूमिका निभा रहीं रुपाली गांगुली के फैन्स के लिए बुधवार को यह एक बड़ी खबर रही। टीवी सीरियल Anupama की यही रुपाली बुधवार को विधिवत भाजपा के दिल्ली मुख्यालय पहुंचीं और सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हो गई हैं।

छोटे पर्दे का मशहूर सीरियल अनुपमा घर-घर में देखा जाता है। इस सीरियल में अनुपमा का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली घर-घर में मशहूर हो चुकी हैं लेकिन अब भाजपा में शामिल होने के बाद अभिनेत्री ने कहा कि, जब मैंने विकास के इस महायज्ञ को देखा, तो मुझे लगा कि मझे बी इसमें हिस्सा लेना चाहिए।

Anupama फेम रुपाली ने आगे कहा कि मुझे आप सभी के आशीर्वाद और साथ की जरूरत है।

जो भी मैं करूं वो सब सही हो और अच्छा भी हो। रुपाली से पहले रामानंद सागर की रामायण के राम यानी अरुण गोविल ने भी काम कर चुकी हैं। अब भाजपा में आने के बाद रुपाली गांगुली को लेकर सियासी हलके में अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपाली भी भाजपा से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं।

Anupama फेम रुपाली के इस फैसले से जहां काफी लोग खुश हैं तो कुछ लोगों को ये चिंता सताने लगी है कि अब सीरियल Anupama का क्या होगा।
भाजपा की सदस्यता लेतीं अभिनेत्री रुपाली गांगुली

रुपाली गांगुली के इस फैसले से जहां काफी लोग खुश हैं तो कुछ लोगों को ये चिंता सताने लगी है कि अब सीरियल अनुपमा का क्या होगा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूजर्स के सवाल हैं कि क्या वो अनुपमा सीरियल छोड़ देंगी या फिर शो के साथ-साथ अपने पॉलिटिकल करियर को भी मैनेज करेंगी। अभिनेत्री रुपाली लंबे अरसे से इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने अक्षय कुमार से लेकर गोविंदा तक के साथ काम किया है।

रुपाली के पिता बड़े डायरेक्टर भी रह चुके हैं लेकिन रुपाली को असली पहचान सीरियल पहचान सीरियल Anupama से ही मिली। अभिनेत्री रुपाली के Anupama सीरियल में किए जा रहे अभिनय को दर्शक काफी पसंद भी करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है। इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...