पटना : खबर राजधानी पटना से है जहां सातवें चरण के मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और जिला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा आज एक एप्प लांच किया गया। इलेक्शन मित्रा एप्प लॉन्च किया गया। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस ऐप से मतदाताओं को काफी सहूलियत मिलेगी। साथ ही साथ कई जानकारी भी उन्हें मिलेगी। वोटर डिटेल्स से लेकर पोलिंग बूथ तक की जानकारी इस ऐप के जरिए लोग प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि पटना जिला में दो लोकसभा चुनाव में वोटिंग होनी है। जिसमें पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट आती है। दोनों जगहों पर एक जून को वोटिंग होना है।
DM ने ई-रिक्शा और बाइक को किया रवाना
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में मतदाता प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आज निर्वाचन पदाधिकारी पटना के द्वारा पटना के गांधी मैदान में हरी झंडी दिखाकर कई ई-रिक्शा और बाइक को रवाना किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक जून को पटना में चुनाव है तो लगभग 1000 बाइक फ्री सेवा लोगों को मतदान केंद्र तक ले जाएंगे। साथ ही मतदान करने वाले लोगों के लिए सिनेमा घरों में 50 फीसदी की छूट रखी गई है और कई रेस्टोरेंट होटल में भी छूट दी गई है।

यह भी पढ़े : Lok Sabha Election : बिहार चुनाव आयोग ने कहा- छठे चरण की वोटिंग खत्म, 55.45 फीसद हुआ मतदान
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights
