रोहतास : बिक्रमगंज के इंटर स्तरीय कॉलेज मैदान में रविवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव ने हुंकार भरी। अस्वस्थ का हवाला देते हुए कहा कि धमकियों से बिहार नहीं डरता। डटकर मुकाबला करना हम बिहारी जानते हैं। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि यह बिहार के अस्मिता की लड़ाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के साथ हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया है। तेजस्वी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजद के पूर्व नेता कांति सिंह भी मौजूद थी।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के हित में जब-जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ हुए हैं, तब तब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें भ्रमित करने का काम किया है। रोजगार, स्वास्थ्य,सड़क, कृषि एवं हवाई अड्डे जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर बिहार को एनडीए की सरकार ने भेदभाव किया है। स्वयं के कार्यकाल में बिहार के युवाओं के लिए विभिन्न विभागों में सृजित किए गए रोजगार,अस्पतालों की सुदृढ़ व्यवस्था एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए गए मूलभूत परिवर्तन को बताते हुए उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में संपन्नता के लिए महागठबंधन को मजबूत करने का आह्वान करते हुए काराकाट लोकसभा क्षेत्र में माले प्रत्याशी राजाराम सिंह की जीत सुनिश्चित करने के लिए लोगों से अपील किया।
वहीं वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने अपने संबोधन से युवाओं में जोश भरते हुए बाबा भीमराव आंबेडकर की संविधान और उसके अंतर्गत पिछड़ों के लिए दी गई व्यवस्था पर एनडीए सरकार द्वारा की जा रही प्रहार के बिंदुओं को रखा। इसके अलावे महागठबंधन के कई स्थानीय नेताओं सहित जिला एवं प्रदेश स्तर के नेताओं ने सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
यह भी पढ़े : संविधान बचाओ जनसंवाद में शामिल हुए INDI गठबंधन के नेता, मोदी पर जमकर बरसे खड़गे
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
सलाउद्दीन की रिपोर्ट
