औरंगाबादः औरंगाबाद जिला मुख्यालय से सटे बभंडीह स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए, इस दौरान बाल कैदियों ने तोड़फोड़ भी की. एक साथ 33 बाल कैदियों के फरार होने की घटना से रिमांड होम में अफरा-तफरी मच गई है.
बता दें कि बाल कैदियों ने देरी से खाना मिलने की शिकायत को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा मचाया था. परिसर में तोड़-फोड़ की थी.बिजली मीटर और पौधरोपण के लिए बने गैबियन तोड़ डाला था. इस दौरान जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब शांत कराने की कोशिश की थी तो पुलिस कर्मियों पर भी पथराव किया था.
हंगामे की सूचना पर एसडीएम विजयंत कुमार और एसडीपीओ गौतम शरण ओमी दल बल के साथ सेफ्टी पैलेस पहुंच कर बाल कैदियों को समझा-बुझाकर खाना खिलाया था. लेकिन, आज अचानक से प्लेस ऑफ सेफ्टी से 33 बाल कैदी फरार हो गए.
रिपोर्टः दीनानाथ