Sunday, October 26, 2025
Loading Live TV...

Latest News

झारखंड पुलिस ने मांगी रिपोर्ट: January 2024 से August 2025 तक दर्ज Land Mafia Cases का ब्योरा , High Court में दाखिल होगा Affidavit

झारखंड पुलिस ने मांगी रिपोर्ट रांची: झारखंड पुलिस ने राज्यभर में सक्रिय जमीन माफियाओं पर शिकंजा कसने की तैयारी तेज कर दी है। पुलिस मुख्यालय ने सभी 24 जिलों से जनवरी 2024 से अगस्त 2025 तक दर्ज जमीन कब्जा मामलों की रिपोर्ट मांगी है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सीआईडी (CID) ने रांची, धनबाद और जमशेदपुर एसएसपी सहित सभी जिलों के एसपी को पत्राचार किया है। रिपोर्ट में जमीन हड़पने से संबंधित केसों का विस्तृत विवरण, आरोपियों की संख्या, गिरफ्तारी की स्थिति और अब तक की कार्रवाई का ब्योरा मांगा गया है। Key Highlights: झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी 24 जिलों...

Assam Kokrajhar Encounter:एनएसएलए सरगना रोहित मुर्मू ढेर , झारखंड Bomb Blast केस का वांटेड आरोपी मारा गया

असम में मुठभेड़ में NSLA सरगना रोहित मुर्मू मारा गया। झारखंड के साहिबगंज और गोड्डा में हत्या, अपहरण और बम ब्लास्ट के 15 केस थे दर्ज।Assam Kokrajhar Encounter साहिबगंज: पूर्वोत्तर भारत में सक्रिय उग्रवादी संगठन नेशनल संताल लिबरेशन आर्मी (NSLA) को बड़ा झटका लगा है। संगठन का मोस्ट वांटेड सरगना रोहित मुर्मू उर्फ इपील मुर्मू असम के कोकराझार जिले में पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ 24 अक्तूबर की अल सुबह को सलकुट्टी के नदनगुरी क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस और उग्रवादियों के बीच भीषण फायरिंग हुई। इस दौरान रोहित को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया,...

PDS Scheme Update: Jharkhand Sarkar 67 Lakh गरीब परिवारों को देगी हर माह 1 लीटर Mustard Oil

झारखंड सरकार हर महीने 67 लाख गरीब परिवारों को एक लीटर सरसों तेल देगी। प्रस्ताव कैबिनेट के पास, सोयाबीन-बड़ी योजना अभी अटकी।PDS Scheme Update रांची:झारखंड सरकार ने गरीब परिवारों को पोषणयुक्त आहार देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। राज्य के 67 लाख गरीब परिवारों को अब हर महीने एक लीटर सरसों तेल (Mustard Oil) दिया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट को भेजा गया है। यह योजना राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत लागू की जाएगी। सरकार का उद्देश्य गरीब परिवारों को बेहतर पोषण और खाद्य सुरक्षा प्रदान करना है।Key Highlights: झारखंड सरकार 67...

‘लालू प्रसाद से बड़ा लुटेरा कोई नहीं, भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द धुमती रही है उनकी राजनीति’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है। लालू प्रसाद की पूरी राजनीति भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द ही घूमती रही है। अपने सगे-सम्बंधियों तक को टिकट देने व अन्य लाभ पहुंचाने के एवज में लालू प्रसाद ने जमीन ली हैं। प्राइवेट लिमिटेड के तर्ज पर पार्टी चलाने वाले लालू प्रसाद ने चुनावों में टिकट बेचकर कई सौ करोड़ वसूले हैं।

GOAL Logo page 0001 27 22Scope News

लालू ने जमीन के बदले नौकरी दी

चौधरी ने कहा कि यूपीए-1 में रेलमंत्री बनने के बाद जहां उन्होंने रेलवे के दो होटलों को लीज पर देने के बदले पटना के सगुना मोड़ के पास कोचर बंधुओं से साढ़े तीन एकड़ जमीन हथिया ली, जहां उनके दोनों बेटे बिहार का ‘बिगेस्ट मॉल’ बनवा रहे थे, वहीं रेलवे में नौकरी देने के लिए बीपीएल हृद्यानंद चौधरी और ललन चौधरी से पत्नी, बेटे और बेटियों के नाम पर जमीन लिखवा ली। राकेश रंजन और मो. शमीम को एमएलसी बनाने के लिए उनसे पटना में कीमती जमीनें अपने परिजनों के नाम और ली। लालू प्रसाद थोड़े दिन पहले तक बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तरह-तरह से षड़यंत्र करते रहे हैं।

चारा घोटाला में लालू प्रसाद को जेल जाने की नौबत आई – सम्राट

उन्होंने कहा कि बिहार के लोग आज भी नहीं भूले हैं कि जब चारा घोटाला में लालू प्रसाद को जेल जाने की नौबत आई तो किस तरह से उन्होंने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया और बाद के दिनों में वर्षों तक वे जेल से सरकार चलाते रहे। लालू प्रसाद की नजर में विकास का मतलब केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाना रहा है। गरीबों के नाम पर राजनीति करने वाले लालू प्रसाद ने भ्रष्टाचार के जरिए अपने परिवार की अमीरी बढ़ाई और अकूत बेनामी सम्पत्ति का अम्बार खड़ा किया। बिहार के गरीबों, पिछड़ों से लालू प्रसाद का कभी कोई सरोकार नहीं रहा।

बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने के लिए लालू प्रसाद ने बिहार को बर्बाद किया – बीजेपी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बेटे-बेटियों को राजनीति में स्थापित करने के लिए लालू प्रसाद ने बिहार को बर्बाद किया। राजद के 15 वर्षों के शासनकाल में लालू प्रसाद ने दोनों हाथों से केवल बिहार को लूटा है। विकासहीनता की बिहार में ऐसी स्थिति थी कि देश में ही नहीं पूरी दुनिया में बिहार और बिहार के रहने वाले उपहास के पात्र बने। बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में अपनी पहचान छुपाते थे। लालू प्रसाद और उनके परिवार को बिहार की जनता कभी माफ करने वाली नहीं है।

सम्राट का ममता पर तंज, कहा- वो लूटेरी हैं

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बंगाल के सीएम ममता बनर्जी पर करारा हमला किया है। उन्होंने कहा कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फकीर आदमी है उनको हिमालय पर चले जाना चाहिए। उस पर सम्राट ने कहा की नरेंद्र मोदी फकीर आदमी हैं, वह देश का निर्माण कर रहे हैं। ममता बनर्जी लुटेरी हैं।

यह भी पढ़े : ‘4 जून को चकनाचूर हो जाएगा लालू परिवार का हसीन सपना’

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन और अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Related Posts

चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़

चुनाव प्रचार में मंच से गिरे बाहुबली अनंत सिंह, मची भगदड़ मोकामा : विधानसभा चुनाव में दो बाहुबलियों अनंत कुमार सिंह और सूरजभान सिंह के...

Bihar Election 2025: बागियों पर जदयू का एक्शन, 11 नेताओं को...

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने संगठन के भीतर बगावत पर सख्त रुख अपनाया है। पार्टी ने...

सम्राट ने कहा- बिहार अब बढ़ता बिहार है, लालू यादव अब...

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट से एनडीए के प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने आज राजद के अध्यक्ष लालू...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel