Thursday, August 28, 2025

Related Posts

गुमला में बाइक सवार ने व्यवसायी को मारी टक्कर, मौत

गुमला. सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा रोड स्थित पुराना बस डिपो के समीप पैदल सड़क पार कर रहे पालकोट के व्यवसायी इरफान मियां उर्फ करो मियां (35 वर्ष) को एक तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही इरफान मिंया की मौत हो गयी।

गुमला में हादसे में एक की मौत

घटना के दौरान बाइक सवार युवक भी गिरकर घायल हो गया। इस दौरान कुछ लोगों ने बाइक सवारी युवक को भगा दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसायी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे जांच कर मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी पुराना बस डिपो के समीप बाइक खड़ा कर साउंड सिस्टम बनवाने जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उसे टक्कर मार दी। बताया जाता है कि पालकोट में व्यवसायी का साउंड सिस्टम नामक एक दुकान है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर बाइक को जब्त कर थाना ले आई है। साथ ही पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe