विदेश से आए पार्सल के नाम पर 11 लाख की ठगी

रांची: ओरिएंटल इंश्योरेंस से सेवानिवृत्त अधिकारी हिनू के शुक्ला कॉलोनी थर्ड स्ट्रीट निवासी बीएम प्रकाश शरण के खाते से साइबर अपराधियों ने 11 लाख रुपये निकाल लिये.

घटना के बाद इस मामले में साईबर थाना में प्राथिमकी दर्ज करायी गई है। मामले की जांच साईबर पुलिस कर रही है।शिकायतकर्ता  शरण के अनुसार, उन्हें सबसे पहले 27 मई की सुबह में एक मोबाइल नंबर से कस्टम अधिकारी के नाम पर फोन आया था.

फोन करने वाले ने बताया कि उनके नाम से फेडेक्स कूरियर सर्विस के माध्यम से ताइवान से पार्सल आया है,इस पार्सल में  पासपोर्ट, लैपटॉप, 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग, चार किग्रा कपड़ा और एटीएम कार्ड मिला है। इस पार्सल को मुंबई कस्टम ने पकड़ा है. पार्सल बुक कराने के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान हुआ है, इसमें उनका आधार कार्ड भी लगा हुआ है।

इस पर शिकायतकर्ता ने फोन करनेवाले को बताया कि यह सामान उनका नहीं है. तब फोन करनेवाले ने मुंबई साइबर थाना से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराने के लिए कहा.

इसके बार फोन करने वाले ले खुद ही संपर्क कराने के बाद शिकायत दर्ज करायी. इस दौरान शिकायतकर्ता से उनके बारे पूरी जानकारी ली गयी. उनसे बैंक खाते के बारे में जानकारी लेकर खते से दो बार में 11 लाख रूपये ट्रांसफर करा लिये.

उनसे कहा गया कि ये पैसे उनके खाते में ट्रांसफर कर दिये जायेंगे. बाद में जब शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img