रांचीः आलमगीर आलम के बिरसा मुंडा जेल जाने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज होटवार जेल पहुंचे हैं।
फिलहाल उनकी मुलाकात होटवार जेल में पहले से मौजूद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन या राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से हो रही है।
हालांकि इस मामले में किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी ना तो जेल प्रबंधन की ओर से दिया गया है और ना ही सरकार की ओर से।
ज्ञात है कि कल लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में झारखंड के तीन सीटों पर मतदान होना है। राज्य के मुख्यमंत्री का होटवार दौरा क्या इसी सिलसिले में है, यह आने वाला समय ही बताएगा।