सरायकेला. आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज 4 और फेज 6 स्थित क्रॉस लिमिटेड कंपनी में दो दिनों में दो कर्मियों की मौत हो गयी। कल फेज 4 स्थित प्लांट में सेक्योरिटी गार्ड 54 वर्षीय प्रेम सागर महतो की मौत हो गयी थी। आज फेज 6 स्थित प्लांट में ठेका कर्मी स्वपन कुमार बेड़ा की मौत हो गई। मौत के बाद दोनों के परिजनों ने कंपनी परिसर के बाहर मुआवजे को लेकर हंगामा किया। हालांकि कंपनी प्रबंधन और परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता हुई, पर सहमती नहीं बन पाई। परिजनों का कहना है कि कल फिर धरना प्रदर्शन करेंगे।
क्रॉस लिमिटेड कंपनी में दो दिनों में दो कर्मियों की मौत
बता दें कि, गुरुवार शाम कंपनी के फेज 4 स्थित प्लांट में काम करने के दौरान सेक्योरिटी गार्ड प्रेम सागर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इसके ठीक एक दिन बाद यानी आज फेज 6 स्थित प्लांट में ठेका कर्मी स्वपन की तबीयत बिगड़ गयी। इसके बाद उन्हें टीएमएच में ले जाया गया। यहां स्वपन को भी मृत घोषित कर दिया गया।
मामले पर क्रॉस लिमिटेड कंपनी के जीएम ने बताया
मामले की जानकारी देते हुए जीएम एचआर आरके गिरि ने बताया कि दोनों की तबीयत बिगड़ने पर कंपनी प्रबंधन ने दोनों को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया था, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को हर्ट अटैक की वजह से मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि कंपनी मुआवजा देने के लिए तैयार है, लेकिन परिजन से हुए वार्ता में बात नहीं बनी। शनिवार को फिर परिजनों से वार्ता की जाएगी। इधर हंगामा की सूचना पर आदित्यपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ कंपनी पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
Highlights