Loksabha Election को लेकर महुआ मांझी का बड़ा दावा, पढ़िए क्या कहा…

रांचीः आज झारखंड से जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी से न्यूज 22स्कोप की टीम ने Loksabha Election को लेकर उनका रुझान जानना चाहा। इसको लेकर महुआ मांझी ने बेबाकी से हमारे संवाददाता के सवालों के जवाब दिये। जानिए क्या कहा उन्होंने—-

इस बार के चुनाव को आप किस नजर से देखती है

मामले पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस बार जनता तमाम जुमलेबाजी को छोड़ती हुई आगे बढ़कर वोट कर रही है। इस बार जिस तरह से राज्य के प्रिय मुख्यमंत्री को साजिश के तहत जेल भेजा गया है उसका आक्रोश जनता के बीच अच्छा खासा देखने को मिल रहा है। इस बार भाजपा के द्वारा किए गए कई वादे पूरे नहीं हुए हैं।

इस बार के चुनाव में राज्य के जनता का मिजाज क्या है

इस पर उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ धर्म के नाम पर तो देश नहीं चल सकता है ना देश को विकास चाहिए।

पीएम मोदी के कांग्रेस और जेएमएम को भ्रष्टाचारी वाले बयान पर क्या कहना है

इस पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि भ्रष्टाचारियों को बीजेपी लगातार अपनी पार्टी में शरण दे रही है। बात करें यदि पूजा सिंघल की तो उनका मामला 2005 का है जो कि सबको पता है कि उस समय बीजेपी की सरकार थी तब यह घोटाला हुआ था। वहीं बात करें यदि मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के यहां मिले पैसे की तो संजीव लाल इससे पहले भी दूसरे मंत्रियों के सचीव रह चुके हैं। तो इस मामले की जांच चल रही है इसलिए इतनी जल्दी इतना कुछ कहना जल्दबाजी होगी।

कल्पना सोरेन के चुनाव में कूदने से इंडी गठबंधन को कितना फायदा होगा

कल्पना सोरेन जब राज्य में कई जगहों पर सभा कर रही थी तब उनकी सभाओं में अच्छी खासी भीड़ थी। लोग उनको बहुत पसंद कर रहे हैं। हेमंत सोरेन की गैरमौजूदगी में वे गठबंधन की आवाज बनकर उभरी हैं। इससे हम सबमें एक नई ऊर्जा उभरी है। मुझे लगता है कि इसका असर इस बार के चुनाव में देखने को मिलेगा।

एक्जिट पोल के अनुसार राज्य में इंडी गठबंधन को 5 सीटें मिलने वाली है

एक्जिट पोल में कई समानताएं देखने को मिल रही है। कई चैनलों और पत्रकारों के एक्जिट पोल बिल्कुल अलग है। हालांकि कुछ नेताओं के निर्दलीय खड़े होने से थोड़ा बहुत वोट का नुकसान तो होगा पर इससे गठबंधन को बड़ा नुकसान नहीं होगा। इसबार इंडी गठबंधन को 8-10 सीटें मिलने वाली है।

यदि कम सीटें मिलती है तो गलती कहां है

हमारे प्रत्याशी को लास्ट मोमेंट में टिकट दिया गया है जिसके कारण उन्हें चुनाव की तैयारी करने का मौका बहुत कम हुआ। बीजेपी के पैसे की कमी नहीं है इसलिए वे संगठनात्मक रुप से मजबूत हैं। इसलिए जरुरी है कि संगठन को मजबूत करें और फंड का भी होना जरुरी है। वोट काटने के लिए खड़े कुछ प्रत्याशी भी इसका कारण हो सकते हैं।

गांडेय सीट को लेकर क्या सोचते हैं आप

गांडेय सीट तो हमलोग जीत रहे हैं। लोगों का रुझान हमारी पार्टी के तरफ अच्छा-खासा है। कल्पना सोरेन को वहां की जनता ने अपना आशीर्वाद दे दिया है। इस सीट पर हमारी पार्टी जीत रही है।

देश में कांग्रेस कितनी सीटे जीतने वाली है

देखिए जैसे कि कल दिल्ली में हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं की हुई अहम बैठक में कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि गठबंधन इस बार 295 प्लस सीटें जीतने जा रही है। खरगे ने वहां मौजूद सभी नेताओं से लिए गए आंकड़े लेकर ये बात कही है। इतने सीटें मिलने के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है।

बीजेपी के अबकी बार 400 पार के नारे पर क्या बोलना चाहेंगी

इस पर महुआ मांझी ने कहा कि किसी भी पार्टी में चुनाव के पहले एक रणनीति बनती है कि उन्हें किस रणनीति के तहत उतरना है इसी तरह कार्यकर्ताओं को एक टारगेट दिया जाता है जिस पर वे काम करते हैं। अगर पहले ही उन्हें दे दिया जाए कि 200 पार तो वे 200 सीटों के हिसाब से काम करेंगे।

कल इंडिया गठबंधन के बैठक में क्या चर्चा हुई

चुनाव के बाद रिजल्ट पर खासी नजर बनाकर रखनी है। मतदान के बाद होने वाली गड़बड़ियों पर नजर बनाकर रखनी है। चुनाव के बाद की रणनीति पर बात हुई कि आगे हमे क्या करना चाहिए और क्या कर सकते हैं। इसके साथ ही साथ मतदान के बाद एकजुटता भी जरुरी है।

 

 

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img