Bokaro : आसमान से गिरा कहर, एक बच्चे की मौत, 5 घायल…

Bokaro – जिले के राधानगर के दुलालपुर स्थित खेल मैदान में क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर आसमानी बिजली ने कहर बरपाया। घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। इस घटना में मौके पर ही मिलन रजक नामक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, साहिल कुमार बाउरी, अंकित कुमार रजक, अभिषेक कर्मकार, सुजीत कर्मकार तथा रायसा बाउरी सहित 5 बच्चे घायल हो गये।

ये भी पढ़ें-Loksabha Election को लेकर महुआ मांझी का बड़ा दावा, पढ़िए क्या कहा… 

इनमें से दो बच्चे अंकित और सुजीत कर्मकार की स्थिति गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि सभी बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस बीच हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण बच्चे बचने के लिए एक जगह इकट्ठा हो गए। तभी अचानक आसमान से बिजली आफत बनकर गिरी।

अचानक बेहोश होकर गिरे बच्चे

इससे वहां मौजूद सभी बच्चे अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना की सूचना पर दुलालपुर के लोग मैदान पहुंचे। बच्चों को उठाकर राधानगर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया।  वहीं, तीन गंभीर रूप से घायल बच्चों को बीजीएच ले जाया गया।

ये भी पढ़ें- Jhariya की युवती ने पीएम मोदी की बनाई खास तस्वीर, फोटो वायरल… 

इनमें से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर भाजपा विधायक सह नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, धनबाद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो समेत कई नेता भी पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img