पटना: लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के बहुमत हासिल करने के बाद बुधवार को दिल्ली में एनडीए गठबंधन की बैठक बुलाई गई है। बैठक में एनडीए घटक दल के नेताओं को बुलाया गया है। बैठक में बिहार से सीएम नीतीश कुमार, लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी भी शामिल होंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली जायेंगे। नीतीश कुमार कल 10:45 बजे एयर विस्तारा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में सीएम नीतीश भाजपा के द्वारा बुलाई गई एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। बैठक बुधवार की शाम में होगी।