होटल मालिक के इशारे पर चलता था सेक्स रैकेट

होटल मालिक के इशारे पर चलता था सेक्स रैकेट

रांचीः विदिशा होटल के मालिक शैलेंद्र कुमार और मैनेजर सिमरन शेखावत के इशारे पर सेक्स रैकेट चलता था। इस बात का खुलासा सेक्ट रैकेट में शामिल एक महिला ने बरियातू थाना की पुलिस के सामने किया है। बरियातू थाना की पुलिस ने होटल के मालिक और मैनेजर पर केस किया है।

पुलिस का कहना है सेक्स रैकेट के मामले में पुलिस तीन बांग्लादेशी लड़कियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस को तीन और बांग्लादेशी लड़कियों की क तलाश है।

बांग्लादेश से छह युवती न रांची पहुंची थी। इस गिरोह के सरगना मनीषा राय की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि बांग्लादेश की एक लड़की को एक अपार्टमेंट में न से भेजा गया था।

लड़की उस अपार्टमेंट न से भाग कर एक बस में सवार हो गई थी। युवती ने बस चालक से कहा कि जो भी थाना आएगा उसे न उतार दे ताकि वह पुलिस के पास द जा सके।

बस के चालक ने युवती र को बरियातू थाना के गेट के पास र उतार दिया। युवती थानेदार के पास न पहुंची और कहा कि वह बांग्लादेश न में रहती है।

गलत तरीके से वह रांची आई है और उसे सेक्स रैकेट – में शामिल करा दिया गया है। इसके – बाद पुलिस उस अपार्टमेंट में पहुंचा – जहां से युवती आई थी। लेकिन उस अपार्टमेंट में कोई नहीं था। इसके बाद पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर दो और बांग्लादेशी लड़‌की को बरामद किया था।

Share with family and friends: