Monday, August 4, 2025

Related Posts

रविवार को शपथ लेंगे Modi, 7 देश के राष्ट्रध्यक्ष होंगे शामिल

नई दिल्ली: Narendra Modi रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे। उन्हें शुक्रवार को संसदीय दल की बैठक में संसदीय दल का नेता चुना गया था। उन्होंने संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद वे राष्ट्रपति भवन जा कर एनडीए के सहयोगी दल के समर्थन पत्र के साथ ही सरकार बनाने का दावा भी पेश किया।

Modi के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनुथ और सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीक शामिल हो सकते हैं। राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारी तेजी से की जा रही है। इस दौरान दिल्ली में सुरक्षा का भी तीन लेयर में व्यवस्था किया गया है। शपथ ग्रहण के दिन दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण के मद्देनजर राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों की पांच कंपनी, एनएसजी, ड्रोन और स्नाइपर को तैनात किया गया है। शपथग्रहण में आने वाले अतिथियों के रहने की व्यवस्था लीला, ताज, आईटीसी मौर्या ओबेरॉय में की जाएगी।

हम NDA की सरकार में मजबूती से हैं और रहेंगे- JDU

https://youtube.com/22scope

Modi Modi

Highlights

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe