Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

Modi Government 3.0 की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू, थोड़ी देर में मंत्रालयों का बंटबारा

Modi Government 3.0: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की नवगठित केंद्र की सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग शुरू हो गयी। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में थोड़ी देर में मंत्रालयों का बंटबारा हो सकता है।

Modi Government 3.0:

बता दें कि, कल ही नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कर्यकाल के लिए प्रधानमंत्री की शपथ ली थी। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद की शपथ दिलाई थी। वे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने वाले देश के दूसरे प्रधानमंत्री हो गये हैं। इससे पहले लगातार तीन बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पीएम पद की शपथ ली थी।

Modi Government 3.0:  इन्हें मिला कैबिनेट मंत्री

इसके बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमार स्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतन राम मांझी, ललन सिंह, सर्वानंद सोनेवाल, डॉ. वीरेंंद्र कुमार, मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, जुएल उरांव, गिरिराज सिंह, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, गंगापुरम किशन रेड्डी, चिराग पासवान और सीआर पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली, जिन्हें कैबिनेट बर्थ मिला है।

Modi Government 3.0: इन्हें मिला राज्यमंत्री

इसके अलावा राव इंद्रजीत सिंह, जीतेंद्र सिंह, अर्जुन राम मेघवाल, प्रतापराव जाधव, जयंत चौधरी, जितिन प्रसाद, श्रीपद यशो नायक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास आठवले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, चंद्रशेखर पेम्मासानी, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, कीर्तिवर्धन सिंह, बीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर ने पद की शपथ ली।

वहीं सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भागीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उड़के, रक्षा खडसे, सुकांत मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, राजभूषण चौधरी, श्रीनिवास वर्मा, हर्ष मल्होत्रा, नीमूवीन बामभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पवित्रा मागॉरिटा ने पद की शपथ ली।