रांची: रिनपास को बम से उड़ाने की धमकी की अफवाह उड़ते ही रांची पुलिस परेशान हो गई।
घंटी जांच के बाद कहीं से पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिली। कांके थानेदार का कहना है कि यह भी पता नहीं चला कि अफवाह उड़ाने वाला कौन है।
बम से उड़ाने की बात पूरी तरह से गलत है। वहीं रिनपास के प्रभारी डायरेक्टर जयती सिमलाई ने कहा कि उन्हें भी कुछ लोगों ने फोन किया था और पूछा था कि रिनपास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की बात की क्या सच्याई है।
प्रभारी डायरेक्टर ने बताया कि कुछ लोगों का फोन आने के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है। अफवाह कहां से उड़ी और किसने उड़ायी इसकी जांच चल रही है।