लूटने वाला गिरोह का गया पुलिस ने किया खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार

गया : गया पुलिस ने वाहन को लूटने वाला गैंग को दबोच लिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह सभी अपराधी पटना व जहानाबाद स्टेशन के समीप से वाहन को बुक करते थे और फिर रास्ते में वाहन को लूटने का काम करते थे। इसका खुलासा गया पुलिस ने करते हुए डेल्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन अपराधियों को धर दबोचा। वहीं, लूटी गई एक ऑटो भी बरामद किया गया है जबकि पटना से बुक कर कर गया लाने के दौरान इंडिगो वाहन को भी लूट लिया गया था। हालांकि, टाटा इंडिगो गाड़ी को बरामद नहीं किया गया है। वहीं इसमें शामिल अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इसकी जानकारी एएसपी जावेद अंसारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

एएसपी जावेद अंसारी ने बताया कि पिछले 15 जून 2024 को पटना से एक टाटा इंडिगो गाड़ी गया के लिए बुक कराया गया था। जहां कुछ लोग गाड़ी पर बैठकर गया पहुंचे और गया पहुंचते ही रास्ते में हथियार के बल पर चालक को बंधक बनाकर और मारपीट कर उसे रास्ते में छोड़ दिया और लूट कर फरार हो गया। वहीं दूसरी घटना जहानाबाद की है जहां जहानाबाद स्टेशन के समीप से अपराधियों ने एक ऑटो को गया के लिए बुक किया जहां पूरा थाना क्षेत्र में ही ऑटो को लूट लिया गया था। वहीं दोनों मामले में खुलासा करते हुए कुल तीन अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें रितिक राज, आकाश कुमार और मयंक मिश्रा शामिल है। सभी डेल्हा थाना क्षेत्र के खरखुरा बालूशाही के रहने वाले हैं। वहीं इसमें अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : हार्डवेयर व्यापारी राजन सेठ की पत्नी ने की सुसाइड

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img