सुपौल: Supaul में एक युवक का बांसवारी में फंदे से लटका शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के धरहरा वार्ड संख्या 9 की है जहां एक युवक का शव बांसवारी में फंदे से लटका हुआ बरामद हुआ। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 10 निवासी संजय सदा का पुत्र कुंदन सदा के रूप में की गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी और मामले की पड़ताल में जुट गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक का एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने आशंका जताया कि प्रेम प्रसंग में ही यह घटना घटी है। वहीं पुलिस जांच कर रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शव को टांग दिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पढ़ें, Ashok Choudhary ने क्यों कहा कि नीतीश कुमार बेकार में 18 वर्षों से चला रहे हैं पार्टी
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
SUPAUL SUPAUL SUPAUL
Highlights