लालू के ‘भकचोन्हर’ बयान पर बिहार में बढ़ा सियासी वोल्टेज

पटना : लालू यादव के पटना आने के बाद सियासी वोल्टेज बढ़ गया है. बयानबाजी का दौर भी तेज़ हो गया है. आरजेडी और कांग्रेस की तल्खी अब सतह पर आ गयी है. इस बीच पप्पू यादव भी इस बयानबाजी में कूद पड़े. उन्होंने कहा कि लालू यादव पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बन गए हैं वह संजय की आंखों से बिहार को देख रहे हैं. आज भी उनके लिए परिवार ही सबकुछ है, 1990 से लेकर अभी तक दलितों के प्रति उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया है. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि दलित नेताओं को अपमानित करना उनकी पुरानी आदत है.

पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव हमेशा दलित नेताओं के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते रहे है। रामसुंदर दास ,कर्पूरी ठाकुर ,रामविलास पासवान ,जीतन राम मांझी से लेकर भक्त चरण दास तक के लिए  अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया. आज भी उनमें कोई परिवर्तन नहीं आया है. बिहार का विपक्ष भाजपा से मिला हुआ है. जन अधिकार पार्टी मजबूती से कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेगी.

लालू यादव का और ईलाज होना चाहिए : मीरा कुमार

इधर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पर लालू यादव के असंसदीय बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि लालू यादव को अभी और ईलाज की जरूरत है. बिहार का गौरवशाली इतिहास है. गाली देने से गौरवशाली इतिहास नहीं बनता है.

रिपोर्ट : शक्ति

लम्बी हुई असंसदीय शब्दों की सूची, अब संसद में माननीय नहीं बोल पायेंगे “जुमलाजीवी”

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + 16 =