डिजीटल डेस्क : Breaking – Bahraich Communal Violence पर बोले CM Yogi – यह अक्षम्य घटना, कोई बख्शा नहीं जाएगा, न्याय होगा। Bahraich Communal Violence पर पहली मंगलवार को सार्वजनिक जौर पर CM Yogi आदित्यनाथ ने टिप्पणी की।
CM Yogi ने Bahraich में रविवार और सोमवार को हुए Communal Violence को घोर निंदनीय और अक्ष्य करार दिया। कहा कि इसका दोषी कोई भी हो, वह बख्शा नहीं जाएगा और न्याय होगा।
सोशल मीडिया पर CM Yogi ने Bahraich मामले पर दिया बयान…
Bahraich Communal Violence में मारे गए युवक राम गोपाल मिश्र के परिवारवाले मंगलवार को उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ से लखनऊ में मिलने के लिए विधायक सुरेश्वर सिंह के साथ पहुंचे। पीड़ित परिवार ने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
CM Yogi ने पीड़ित परिवार का दर्द सुना। पीड़ित परिवार के अपने गांव वापस लौटने के बाद CM Yogi आदित्यनाथ ने Bahraich में Communal Violence के बाद की ताजा स्थिति पर अपडेट लिया।
फिर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर CM Yogi आदित्यनाथ ने पूरे घटनाक्रम को लेकर अपना बयान जारी किया एवं मिलने आए पीड़ित परिवार के अपने साथ का फोटो भी साझा किया।
CM Yogi ने लिखा – ‘जनपद बहराइच की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में काल-कवलित हुए युवक के शोक संतप्त परिजनों से आज लखनऊ में भेंट की। दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता से पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
…आश्वस्त रहें, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना यूपी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।..इस घोर निंदनीय और अक्षम्य घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा’।
CM Yogi से मृतक की विधवा और पिता ने बिलखकर मांगा ‘जस का तस न्याय’
लखनऊ में मंगलवार को CM Yogi आदित्यनाथ से मिलकर Bahraich Communal Violence में मारे गए युवक की विधवा ने बिलखते हुए हाथ जोड़कर अपील की कि इस मामले में उसे खून का बदला खून वाला न्याय दिलाया जाए, तभी उसे संतोष होगा। उसने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।
मृत रामगोपाल मिश्रा के पिता कैलाश नाथ ने CM Yogi से बिलखते हुए कहा कि – ‘मेरा तो पूरा परिवार बर्बाद हो गया है। मैंने अपना बेटा खो दिया है। मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोषियों को उनके किए की सजा जस की तस मिलनी चाहिए’।
परिवारवालों ने मरने से पहले राम गोपाल के साथ की गई हैवानियत का विवरण CM Yogi के समक्ष बिलखते हुए सुनाया। उन्होंने कहा कि दोषियों का उनके सामने एनकाउंटर किया जाए और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाए।
CM Yogi ने पीड़ित परिवार का दर्द सुना। CM Yogi आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिया कि इस मामले में दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी।
Bahraich Communal Violence के बाद अब हैं कर्फ्यू जैसे हालात, इलाके में तनाव व्याप्त
Bahraich के महसी के महराजगंज में मूर्ति विसर्जन के दौरान बीते रविवार को हुए Communal Violence के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और गोलीबारी हुई थी। उस घटना में युवक रामगोपाल मिश्र की मौत के बाद बीते सोमवार को भी हिंसा हुई थी।
CM Yogi आदित्यनाथ के निर्देश पर पीएसी की कंपनियों के साथ पहुंचे एडीजी लॉ एंड आर्डर व एसटीएफ चीफ अमिताभ यश ने डीएम मोनिका और एसएसपी वृंदा के साथ उपद्रव पर उतारू भीड़ को मौके से खदेड़ा। सभी प्रतिमाओं का भारी सुरक्षाल बलों की तैनाती में विसर्जन संपन्न कराया गया।
मुख्य आरोपी सलमान समेत 30 उपद्रवियों को हिंसा के वीडियो फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है और कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं। हालात अब नियंत्रण में है लेकिन माहौल अब भी तनावपूर्ण है।
हालांकि, बीते मंगलवार से अभी तक कहीं से हिंसा की खबर नहीं है। पूरे क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, पीएसी, एसटीएफ के कमांडो व पुलिसकर्मी तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उपद्रव के दौरान बनाए गए वीडियो से भी उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। इंटरनेट सेवाएं अभी भी ठप हैं।