Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

NEET-UG पेपर लीक मामला : SC में आज सुप्रीम सुनवाई

नई दिल्ली : नीट यूजी पेपर लीक मामले में आज यानी आठ जुलाई को देश के सर्वोच्चय न्यायालय यानी की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। देश भर में चल रहे प्रदर्शन के बीच गड़बड़ी और पेपर लीक जैसे विवादों से घिरी नीट-यूजी का भविष्य क्या होगा, यह तो सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद तय होगा। लेकिन इस सुनवाई पर देश के करीब 24 लाख छात्रों की निगाहें जरूर टिकी होगी, जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन कर रखा है।

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के सामने इस पूरे विवाद को लेकर अब तक करीब 38 याचिका पहुंच चुकी हैं, इनमें ज्यादातर इस परीक्षा को रद्द करने की मांग वाली है। जबकि एक-दो याचिका परीक्षा को न रद्द करने की मांग वाली भी है। ऐसे में अब फैसला सुप्रीम कोर्ट के हाथ में है।

5 मई को हुई थी परीक्षा

नीट-यूजी की यह परीक्षा पांच मई 2024 को हुई थी, जबकि रिजल्ट चार जून को घोषित हुआ था। इस बीच सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से जो जानकारी मिली है, उनमें नीट-यूजी से जुड़ी सभी याचिकाओं की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ करेगी। यह सुनवाई इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस लेकर देश में राजनीति भी गरमाई हुई है।

यह भी पढ़े : NEET पेपर लीक मामला : आरोपियों की आज खत्म होगी रिमांड

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe