Jharkhand Today Weather : मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि अभी फिलहाल मॉनसून कमजोर पड़ गया है। उम्मीद के मुताबिक इस बार मॉनसून रुक-रुक कर आ रहा है। मौसम विभाग की माने तो अगले 4-5 दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है।
1 घंटे लगातार हुई बारिश
हालांकि कल शाम हुई बारिश ने राज्य के लोगों को थोड़ी राहत दी है। कल शाम राजधानी रांची में करीब 1 घंटे लगातार बारिश हुई है। उसके बाद भी रात में रुक-रुक कर बारिश होती रही है। इस दौरान लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विभाग की माने तो अगले 3-4 दिनों तो राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान मौसम में हल्की फुल्के बदलाव देखने को मिल सकता है। हालांकि बारिश के बाद राज्य के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। अभी फिलहाल राज्य का न्यूनतम तापमान 26.90 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा।