1500 पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने दिया नियुक्ति पत्र

रांची. खबर राजधानी रांची से है। प्रदेश में 1500 पीजीटी शिक्षकों को सीएम हेमंत सोरेन ने आज नियुक्ति पत्र दिया। नियुक्ति पत्र बांंटने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में वर्षों से लचर रही शिक्षा व्यवस्था को प्रत्येक स्तर पर बेहतर बनाने के लिए कई काम किये हैं, जो निरंतर जारी है। बता दें कि इस नियुक्ति पत्र को लेकर प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन देखा गया था। इसको लेकर बीजेपी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाने पर लिया था।

नियुक्ति पत्र देने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘आज रांची में 1500 नव-नियुक्त PGT शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करने का अवसर मिला। हमारी सरकार ने राज्य में वर्षों से लचर रही शिक्षा व्यवस्था को प्रत्येक स्तर पर बेहतर बनाने के लिए कई काम किये हैं, जो निरंतर जारी है। आज यहां आप सभी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी मिला है। आने वाले दिनों में शिक्षकों एवं अन्य विभागों में हजारों नियुक्तियों का कारवां बढ़ता रहेगा। यहां उपस्थित आप सभी को इस शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।’

पीजीटी अभ्यर्थियों ने सीएम हेमंत सोरेन का किया था पुतला दहन

हाल ही में इस मामले को लेकर पीजीटी अभ्यर्थियों ने हजारीबाग के गांधी मैदान में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया था। इन अभ्यर्थियों का कहना था कि झारखंड के इस पीजीटी एग्जाम में काफी धांधली हुई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने एक संवाददाता सम्मेलन कर इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी।

वहीं नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम को स्थगित किए जाने के बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी बयान दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा था, ‘झारखंड में पीजीटी का स्थगित होना राज्य के लाखों युवाओं की जीत है। अंततः सरकार को युवाओं की मांग को स्वीकार करते हुए इसे स्थगित करना पड़ा। नियुक्तियां फ्री और फेयर की जाएं और मामले की जांच सीबीआई करे।’

बताते चलें कि झारखंड सरकार ने स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के कार्यक्रम 3 जुलाई 2024 को तय किया था। इसमें 1500 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। लेकिन बढ़ते विवाद के बाद शिक्षा विभाग ने इस नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया था।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img