Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

लोहरदगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव, पेयजल की जगह पसरा कचरा

लोहरदगा. केंद्रीय योजना अंतर्गत लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के टहराव के लिए कराए जा रहे कार्य में पूरी तरह से लीपापोती कर योजना को पूरा करने में संवेदक तेजी से जुटे हुए हैं। इसका ताजा मामला यह है कि कई दिनों से भुगतान नहीं होने के कारण रविवार को पेटी ठेकेदार, ट्रैक्टर ओनर एवं मजदूरों द्वारा प्लेटफार्म नंबर दो और तीन में संबंधित ठेकेदार के कार्य को रोक दिया गया है।

प्लेटफार्म पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव

मीडिया से बात करते हुए पेटी ठेकेदार ने कहा कि ठेकेदार द्वारा लगभग साढे 40 लख रुपये का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिन्होंने बालू मजदूरी जैसे कार्य किए हैं, वे लोग आए दिन पैसे की मांग करते रहते हैं। झगड़ा जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वे लगातार ठेकेदार को पैसे की मांग कर रहे हैं, परंतु ठेकेदार पैसे का भुगतान नहीं कर रहा है।

वहीं प्लेटफार्म के उद्घाटन के दिन लगाए गए साउंड और टेंट का भी भुगतान नहीं किया गया है। बता दें कि पूर्व के लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत, भाजपा नेता समीर उरांव एवं मंत्री रामेश्वर उरांव जैसे बड़े-बड़े नेता द्वारा प्लेटफार्म का उद्घाटन किया गया। राजधानी एक्सप्रेस के ठहराव के लिए कार्यक्रम का भी उद्घाटन भी हुआ। विधिवत शुभारंभ किया गया, परंतु करोड़ के लागत से बना रहे इस प्लेटफार्म का बहुत बुरा हाल है।

पूरे प्लेटफार्म में जल की व्यवस्था तो की गई है, परंतु किसी में पानी नहीं आता है। यहां कचरा जमा रहता है। वहीं प्लेटफार्म नंबर 2 बनने के साथ-साथ प्लेटफॉर्म धसना भी शुरू हो गया। ऐसे में लोगों का कहना है कि कहीं ना कहीं भारी अनियमिताएं की गई है और पैसे का बंदर बांट किया गया है। वहीं इस मामले पर किसी भी अधिकारी बोलने से इनकार कर रहे हैं। अब देखना या होगा कि पूर्व सांसद सुदर्शन भगत का ड्रीम स्टेशन का हाल कितना सुधार पता है?

लोहरदगा से दानिश राजा की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe